जसीडीह : देवघर प्रखंड के खोरीपानन पंचायत व जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भोलाडीह गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से छात्र संतोष कुमार यादव(12) की मृत्यु हो गयी.
सूचना पाकर मुखिया सुरेंद्र कुमार वर्णवाल भोलाडीह गांव पहुंचे व परिजनों से मिल कर इसकी सूचना जसीडीह थाना, बीडीओ प्यारेलाल व सीओ डीके सिंह को दी. पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए देवघर भेज दिया.
बताया जाता है कि घटियारी उमवि में सातवीं का छात्र संतोष मवेशी चरा रहा था. इस दौरान वज्रपात गिरने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मुखिया ने सीओ द्वारा प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा देने के आश्वासन की बात की.
उधर, दोपहर बाद हुए वज्रपात की घटना में दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. महिलाओं में एक का नाम बिमली देवी व दूसरे का नाम भुलिया देवी है. वो जमुई जिले के चंद्रमंडीह की रहने वाली बतायी जाती है.
दोपहर बाद वज्रपात की चपेट में आने से दोनों आंशिक रूप से जख्मी हो गया. उन्हें बाद में परिजनों ने इलाज के देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन दोनों को महिला वार्ड में शिफ्ट कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा है.