देवघर: शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक बैठकों का दौर जारी रहा. बैठक की शुरुआत बाल विकास परियोजना से करने के बाद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, फि र वन अधिकार, विधि व्यवस्था और अंत में आपूर्ति से संबंधित बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीएम जय ज्योति सामंता ने की.
दूसरी बैठक मतदाता पहचान पत्र के पुनरीक्षण को लेकर हुई. इस बाबत सभी पदाधिकारियों को जेंडर आधारित औसत बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया. तीसरी बैठक वन अधिकार समिति की हुई, जिसमें सरकार के नये नियमानुसार नक्सलवाद पर लगाम कसने के लिए वन क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जमीन का पट्टा दिया जायेगा. इस क्रम में 26 लोगों को चिह्न्ति कर उनके बीच पट्टा वितरित किया जायेगा.
चौथी बैठक विधि व्यवस्था को लेकर हुई. इसके लिए केंद्रीय गृह विभाग व राज्य सरकार की खुफिया विभाग की ओर से सांप्रदायिक तनाव व नक्सलवाद से निबटने के लिए अलर्ट जारी किया गया है. एहतियाती कदम उठाते हुए केंद्रीय योजना को जनता तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया. इस क्रम में क्षेत्र में 45 नये पुलिस स्टेशन खोलने को लेकर प्रपोजल तैयार कर सरकार को भेजा गया है. थाने के निर्माण में 80 फीसदी राशि केंद्र व 20 फीसदी राशि राज्य सरकार देगी. इस बैठक में बीडीओ, सीडीपीओ, पुलिस पदाधिकारी से लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों की सुपरवाइजर और वन विभाग के पदाधिकारी आदि शामिल हुये.
आधार कार्ड व बैंक खाता खोलने पर चर्चा
अंत में एसडीओ ने आपूर्ति से संबंधित बैठक में लाभूकों को जल्द से जल्द आधार कार्ड व नया बैंक खाता खुलवाने पर जोर दिया. ताकि केंद्र सरकार की योजना को अगले माह से भलीभांति संचालित किया जा सके. ऑन लाइन एलाटमेंट को आधार से जोड़ा जायेगा. इस बैठक में एमओ, देवघर पवन महतो, मोहनपुर के प्रदीप सिन्हा व सारवां के एमओ नवीन उपाध्याय उपस्थित थे.