19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टर शेफ प्रतियोगिता को लेकर उत्साह

देवघर: मास्टर शेफ प्रतियोगिता (11 से 17 मई तक) को लेकर देवघर में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. प्रतियो़गिता में भाग लेने को लेकर देवघर, मधुपुर व दुमका से भी लोग संपर्क साध रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फार्म- सेंट्रल प्लॉजा के बिग बाजार, होटल सावित्री […]

देवघर: मास्टर शेफ प्रतियोगिता (11 से 17 मई तक) को लेकर देवघर में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. प्रतियो़गिता में भाग लेने को लेकर देवघर, मधुपुर व दुमका से भी लोग संपर्क साध रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फार्म- सेंट्रल प्लॉजा के बिग बाजार, होटल सावित्री व प्रभात खबर कार्यालय में उपलब्ध कराये गये हैं.

रजिस्ट्रशन शुल्त के साथ भरे हुए फार्म पांच से छह बजे तक बिग बाजार में, दिन के 11 से दोपहर एक बजे तक मारवाड़ी युवा मंच के कार्यालय में और होटल सावित्री तथा प्रभात खबर कार्यालय में किसी भी समय जमा कर सकते हैं.

इसके अलावा किसी अन्य जानकारी के लिए 9304931679 व 9798776787 पर संपर्क कर सकते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभात खबर, सेंट्रल प्लॉजा, सेवर, बिग बाजार, आइलेक्स, टॅपर वेयर, होटल सावित्री, फूड कोट, ऑरिफ्लैम आदि जुड़े हुए हैं. उक्त जानकारी संकल्प की सीमा अग्रवाल ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें