देवघर: भादो मेला व्यवस्था को लेकर डीसी राहुल पुरवार ने अपने गोपनीय कार्यालय में धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष व महामंत्री के साथ बैठक की. डीसी श्री पुरवार ने कहा कि सावन में अरघा व्यवस्था सफल रहा है. भादो मेले में इसे कंटीन्यू किया जाये या नहीं.
इसके अलावा भादो मेले का सफल संचालन कैसे हो, इस बारे में अपना मंतव्य दें. इस पर धर्मरक्षिणी के पदाधिकारियों ने कहा कि आपकी बातों से हम अवगत हुए हैं. इस बात को लेकर वे धर्मरक्षिणी सभा की बैठक करेंगे. समाज के लोगों के साथ बातचीत करके जो भी निर्णय होगा, उससे प्रशासन को अवगत करा देंगे. साथ ही मेला व्यवस्था क्या हो, क्या सुधार किया जाये, इस बारे में भी धर्मरक्षिणी के मंतव्य से अवगत करा देंगे.
वैसे बैठक में पूर्व के निर्णय के अनुसार यह तय हुआ कि सावन की पूर्णिमा की संध्या से अरघा हटा लिया जायेगा. पंडा समाज, धर्मरक्षिणी और प्रशासन के बीच तालमेल बैठा, एकमत बना तो पुन: भादो मेले में इस पर विचार किया जा सकता है. बैठक में धर्मरक्षिणी की ओर से अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर मौजूद थे.