देवघर: वरियार बांधी में 17 अगस्त को मां मनसा पूजा धूमधाम से किया गया. विकास संघर्ष समिति बंपास टाउन बरियार बांधी के तत्वावधान में पूजा का आयोजन किया गया. इसमें कल्याणपुर, खोरादह, पुरनदाहा, सकदाहा, संथाली आदि कई जगहों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पुजारी गणोश राम व आचार्य मुसो राम ने परंपरागत तरीके से मां की पूजा-अर्चना की. इस संबंध में मनीष चंद्रवंशी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज में घर-घर मनसा पूजा होती है. ऐसी मान्यता है कि चंद्रवंशी समाज नाग विरादरी के हैं.
इसलिए मां मनसा की पूजा अवश्य करते हैं. इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष बिहारी राम, सचिव गणोश राम, कोषाध्यक्ष चंडी राम, श्याम प्रसाद रमानी, नील मनी साह, शंभु दास, सुमन गुप्ता, दशरथ रमानी, राजू राम, नंदु राम, त्रिपुरारी राम, सुधीर राम, कृष्णा रमानी, रॉकी चंद्रवंशी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
वहीं वार्ड नं 17 स्थित खोरादह कुंड लाल शील रोड में सार्वजनिक मनोषा पूजा समिति के तत्वावधान में मनोषा मंदिर में मां की पूजा विधि-विधानपूर्वक की गयी. मां को बकरा बली प्रदान की गयी. पूजा के समापन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पूजा को सफल बनाने में व्यवस्थापक संतु रमानी चंद्रवंशी, के प्रसाद वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, मोहन प्रसाद वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, भारती वर्मा, दुर्गा देवी, मंजू वर्मा, पूजा कुमारी, विवेकानंद सिंह, नित्यानंद यादव, अरविंद रावत, सुनील कुमार गुप्ता आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.