संवाददाता, देवघर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में 20 जनवरी से आरंभ होने वाली डिग्री-वन की परीक्षा के सफल संचालन के लिए देवघर के सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी जय ज्योति सामंता ने जारी आदेश में कहा है कि डिग्री-वन की परीक्षा 20 जनवरी से 9 मार्च तक चलेगी. शांतिपूर्ण एवं परीक्षा में कदाचार मुक्त वातावरण बनाये रखने के लिए देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज एवं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रावधान के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा की गरिमा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए कॉलेजों को गृह केंद्र नहीं बनाया है. विश्वविद्यालय द्वारा सत्र नियमितिकरण के लिए अत्यंत विकट परिस्थिति में परीक्षा ली जा रही है. क्योंकि इस दौरान मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा भी संपन्न होगी. परीक्षा केंद्रों पर पांच सौ गज के परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं रहेंगे. परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज की परिधि में घ्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करेंगे. आदेश का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
डिग्री-वन की परीक्षा के लिए कॉलेजों में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
संवाददाता, देवघर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में 20 जनवरी से आरंभ होने वाली डिग्री-वन की परीक्षा के सफल संचालन के लिए देवघर के सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी जय ज्योति सामंता ने जारी आदेश में कहा है कि डिग्री-वन की परीक्षा 20 जनवरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement