Advertisement
45 कर्मियों से शो-कॉज, वेतन रोका
अगले आदेश तक वेतन पर लगायी रोक बिना सूचना के थे अनुपस्थित देवघर : उपायुक्त अमीत कुमार ने शुक्रवार को दिन के 11 बजे समाहरणालय व अन्य संलगA कार्यालयों की उपस्थिति पंजी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उपायुक्त ने एक अधिकारी सहित 45 कर्मियों को बिना सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित पाया. उन्होंने सभी […]
अगले आदेश तक वेतन पर लगायी रोक
बिना सूचना के थे अनुपस्थित
देवघर : उपायुक्त अमीत कुमार ने शुक्रवार को दिन के 11 बजे समाहरणालय व अन्य संलगA कार्यालयों की उपस्थिति पंजी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उपायुक्त ने एक अधिकारी सहित 45 कर्मियों को बिना सूचना के कार्यालय में अनुपस्थित पाया. उन्होंने सभी कर्मियों को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा है.
उन लोगों से 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. यह भी कहा गया है कि क्यों नहीं उनके विरुद्घ विभागीय कार्यवाही की जाये. उपायुक्त ने सभी कर्मियों की अनुपस्थिति का वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया है.
औचक निरीक्षण में जो पाये गये अनुपस्थित :
जिला विधि शाखा : दीपक कुमार वर्मन-लिपिक, जिला उपभोक्ता संरक्षण: विभाकांत झा-आशुलिपिक, एसडीओ कार्यालय : धर्मेद्र कुमार मिश्र- लिपिक, लक्खी राम मरांडी-लिपिक, मनोज कुमार यादव-कंप्यूटर ऑपरेटर, राकेश रंजन-कंप्यूटर ऑपरेटर, छतीस दास-अनुसेवक, नुनदेव प्रसाद यादव-अनुसेवक, किशोर लाल हांसदा-अनुसेवक, मुंद्रिका देवी-अनुसेविका, माला देवी-अनुसेविका, जिला परिवहन कार्यालय : वरुण कुमार- चालक, डीआरडीए-अर्जुन पंडित-कंप्यूटर ऑपरेटर, भूमि सुधार कार्यालय : तालो मुमरू-अनुसेविका, कोषागार कार्यालय : संजय कुमार दास-लिपिक, डीआरडीए-अनुबंध कर्मी इबलीन हांसदा, परियोजना पदाधिकारी : नवीन कुमार-सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कल्याण कार्यालय : राहुल कुमार-लिपिक, पवन कुमार सिंह-लिपिक, अवधेश कुमार राम-अनुसेवक, सुनील कुमार दास-चालक, जिला पंचायत कार्यालय : प्रमोद कुमार- कंप्यूटर ऑपरेटर, जिला स्थापना शाखा : सुधीर कुमार झा-लिपिक, जिला भू-अजर्न कार्यालय : दीनदयाल यादव-मापक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग : निरंजन कुमार-कंप्यूटर ऑपरेटर, जिला विकास शाखा : अशोक मिश्र-प्रधान लिपिक, सुरेंद्र कुमार-लिपिक, कामदेव प्रसाद सिंह-अनुसेवक, सदाफल दुबे-अनुसेवक, पुतीलाल बेसरा-अनुसेवक, कुमार हर्षवद्र्घन-अनुसेवक, जिला समाज कल्याण : मीना सिंह-लिपिक, जिला सामान्य शाखा : अनुप कुमार लिपिक, मुनु मुमरू-लिपिक, जिला राजस्व शाखा : दिलीप किस्कु-लिपिक, रुप नारायण मुमरू-लिपिक, अंग्रेज दास-अनुसेवक, जिला आपूर्ति कार्यालय : अनिल कुमार-लिपिक, श्याम सोरेन-अनुसेवक, जिला निर्वाचन शाखा : विनोद कुमार यादव-कंप्यूटर ऑपरेटर, भवतोष भारती-कंप्यूटर ऑपरेटर, जिला नजारत : सुशील कुमार-लिपिक, नीरज कुमार-लिपिक, जगलाल दास-अनुसेवक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement