23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां दुर्गा को शोभा यात्र निकाल दी गयी विदायी

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां के नाम से-हरिलाजोड़ी में चार साल से लगातार हो रही मां हेमंती दुर्गा पूजा-शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, देवघरमां हेमंती दुर्गा पूजा समिति हरिलाजोड़ी के तत्वावधान में आयोजित हेमंती दुर्गा पूजा का विधिवत समापन सोमवार को किया गया. इस अवसर पर पुजारी छोटेलाल मिश्र, आचार्य संजय मिश्र […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में मां के नाम से-हरिलाजोड़ी में चार साल से लगातार हो रही मां हेमंती दुर्गा पूजा-शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़संवाददाता, देवघरमां हेमंती दुर्गा पूजा समिति हरिलाजोड़ी के तत्वावधान में आयोजित हेमंती दुर्गा पूजा का विधिवत समापन सोमवार को किया गया. इस अवसर पर पुजारी छोटेलाल मिश्र, आचार्य संजय मिश्र व पाठकर्ता सुनील वल्लव ने तांत्रिक विधि से मां की पूजा-अर्चना की. पुजारी छोटे लाल ने मंत्रोच्चार के साथ समापन किया. शाम में ढोल-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में भक्त अबीर-गुलाल लगा कर झूमे. मां की प्रतिमा शाम छह बजे हरिलाजोड़ी मंडप से निकल कर बलसरा, भूरभूरा मोड़, बम बम बाबा पथ आदि शहर के मुख्य सड़कों में भ्रमण करते हुए शिवगंगा तट पहुंची. वहां प्रतिमा को जल में समाहित किया. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष बॉबी परिहस्त, उमा कांत झा, गुलाब शंकर झा, संजय झा, मोती झा, अशोक झा, राम बाबू, रिंकू झा, गिरधारी पंडा, सुनील मिश्रा, श्याम नाथ खवाड़े, विनोद झा, पप्पू झा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें