8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात किमी दूर जाकर वोट से इनकार

धावा पंचायत के दुबिया के मतदाताओं को वोट के लिए तय करनी पड़ती है लंबी दूरी. मतदान में बाधक बन रही बूथ की दूरी फोटो: मतदान केन्द्र की दूरी का विरोध करते ग्रामीणसारठ बाजार. धावा पंचायत के दुबिया गांव के मतदाताओं ने विधान सभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीणों में यह […]

धावा पंचायत के दुबिया के मतदाताओं को वोट के लिए तय करनी पड़ती है लंबी दूरी. मतदान में बाधक बन रही बूथ की दूरी फोटो: मतदान केन्द्र की दूरी का विरोध करते ग्रामीणसारठ बाजार. धावा पंचायत के दुबिया गांव के मतदाताओं ने विधान सभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है. ग्रामीणों में यह नाराजगी गांव से मतदान केंद्र की दूरी को लेकर है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम तेलंगा के मतदान केंद्र को छोड़ कर सात किमी दूर स्थित लखनपुर डुमरिया में उनका बूथ बनाया गया है. ऐसे में इतनी लंबी दूरी तय कर वोट देना संभव नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि मतदान केंद्र दूर रहने के कारण महिलाएं व बुजुर्ग हर बार वोटिंग से वंचित रह जाते हैं. समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कई बार बीडीओ को पत्राचार किया. साथ ही बीएलओ फुरकान अंसारी से भी कई बार संपर्क की. लेकिन मतदाताओं की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया. ग्रामीण गौरव कुमार, कुंदन सिंह, जगदीश महतो, जटाय हेंब्रम, देवनंदन सिंह, गणपत प्रसाद, नीलम देवी, शंकर यादव, अमरकांत सिंह, शिवनंदन सिंह, कंचन देवी आदि ने कहा कि अगर समय रहते इस दिशा में पहल की जाती तो समस्या का समाधान संभव था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें