22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाई से होगा ट्रैफिक नियम का पालन

देवघर: 23 जुलाई से शुरू होनेवाली श्रवणी मेले में इस बार प्रशासनिक व्यवस्था अलग दिखेगी. इसके लिए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ एक्सरसाइज शुरू कर दिया है. इसी निमित्त रविवार को सर्किट हाउस में श्रज्ञवणी मेले को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई. डीसी राहुल पुरवार ने कहा कि 10 जुलाई से नयी व्यवस्था को चालू […]

देवघर: 23 जुलाई से शुरू होनेवाली श्रवणी मेले में इस बार प्रशासनिक व्यवस्था अलग दिखेगी. इसके लिए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ एक्सरसाइज शुरू कर दिया है. इसी निमित्त रविवार को सर्किट हाउस में श्रज्ञवणी मेले को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई.

डीसी राहुल पुरवार ने कहा कि 10 जुलाई से नयी व्यवस्था को चालू करना है. इसलिए किसी भी प्रकार की कन्फ्यूजन नहीं हो. सभी अच्छी तरह से नयी व्यवस्था को समझ लें. मेला व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर संभव उपाय किये जायेंगे.

ट्रैफिक रूट पर विशेष ध्यान
डीसी ने कहा कि इस बार श्रद्धालु हित में व्यवस्था किया गया है कि मेले के दौरान बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश निषेध रहेगा. बाहरी वाहनों के लिए बाघमारी व चरकीपहाड़ी में पड़ाव निर्धारित किया गया है. वहीं प्राइवेट बसों के लिए भी अलग व्यवस्था की गयी है. अब स्टैंड से खुलनेवाली बसों का रूट बदला जायेगा. प्राइवेट बसें स्टैंड से पालिका बाजार व मंदिर मोड़ की ओर न जाकर कुंडा से होकर बैजनाथपुर जायेगी. यह रूट वन-वे रहेगा. देवघर आनेवाली बसें शहीद आश्रम होकर आयेगी.

कहां-कहां रहेगा नो पार्किग
मेले के दौरान नो पार्किग जोन चिह्न्ति कर लिया गया है. प्राइवेट बस स्टैंड के पास फव्वारा चौक, पालिका बाजार, मंदिर मोड़ से लेकर शहीद आश्रम मोड़ तक नो पार्किग जोन चिह्न्ति है. इस बार भी ट्रेकर के लिए पुराना स्टैंड ही काम करेगा. व्यापारियों के मालवाहक वाहनों के लिए अलग समय निर्धारित है. ये वाहन शहर में रात 10.00 से सुबह 5.00 बजे तक ही प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रवेश निषेध क्षेत्र व नो पार्किग जोन में खड़े पाये जाने वाले वाहनों से 5000 जुर्माना वसूल किया जायेगा.

छोटे वाहनों की पार्किग :
आर मित्र हाई स्कूल मैदान, क्लब ग्राउंड, संस्कृत पाठशाला, मदरसा मैदान व सीता होटल के समीप पार्किग.

बैठक में एसपी रंजीत कुमार प्रसाद, डीडीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह, एसडीएम जय ज्योति सामंता, ट्रैफिक इंचार्ज विजय कुमार सिंह, इंसपेक्टर आरके सिंह, के अलावा बस आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा, महामंत्री विनोद झा, संरक्षक धारानाथ झा, ट्रक एसोसिएशन के ललित सिंह व टेंपो एसोएसशन के कन्हैया झा सहित कई अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें