देवघर: राम राज आश्रम में फिनीस सोसाइटी व ग्राम ज्योति संस्था द्वारा आयोजित 30 उत्प्रेरकों का तीन दिवसीय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया.
प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों के उत्प्रेरकों को निर्मल भारत अभियान के तहत मॉडल शौचालय के निर्माण पर तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण में देवघर व मोहनपुर प्रखंड के बीआरसी ने भी हिस्सा लिया. फिनीस सोसाइटी के प्रशिक्षक सरोजकांत, कार्यक्रम पदाधिकारी देव व विजय द्वारा प्रशिक्षण के दौरान उत्प्रेरक की भूमिका एवं समाज में स्वच्छता का वातावरण निर्माण संबंधी तकनीकी जानकारी दी गयी.