Advertisement
जगमगाया शहर, मां को निमंत्रण आज
देवघर : जैसे-जैसे विजयादशमी नजदीक आ रहा है माहौल और भक्तिमय होने लगा है. घर-घर में दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा है. बच्चे, युवक-युवतियों समेत हर वर्ग के भक्त मां की अराधना में लगे हैं. नवरात्र को लेकर हर घर में कोई न कोई सदस्य दुर्गा पाठ कर रहा है. सभी भक्त मां की […]
देवघर : जैसे-जैसे विजयादशमी नजदीक आ रहा है माहौल और भक्तिमय होने लगा है. घर-घर में दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा है. बच्चे, युवक-युवतियों समेत हर वर्ग के भक्त मां की अराधना में लगे हैं. नवरात्र को लेकर हर घर में कोई न कोई सदस्य दुर्गा पाठ कर रहा है. सभी भक्त मां की पूजा अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार कर रहे हैं.
कोई फलाहार कर तो कोई सैंधव नमक खाकर तो कोई दिन में एक बार अरवा भोजन (बिना नमक के सात्विक भोजन) कर मां की अराधना में लगे हैं. बच्चे दुर्गा चालीसा का पाठ कर रहे हैं तो बड़े दुर्गा सप्तशती का. कोई भक्त संस्कृत में पाठ कर रहा है तो कुछ घरों में हिन्दी में ही पाठ हो रहा है. कहीं घर के सभी सदस्य मिलकर दोनों पहर मां की आरती कर रहे हैं तो कहीं कुंवारी भोजन कराया जा रहा है. घड़ीघंट, शंख ध्वनि, धूप-दीप-नैवेद्य की खुशबू से माहौल शुद्ध हो गया है.
भक्तों को इंतजार है पूजा पंडालों में मां के पट खुलने का और मंदिरों में वेदी पर स्थापित होने का. सोमवार को मां दुर्गा के पांचवें रूप स्कंदमाता की पूजा विधि-विधान से की गयी. आज मां को निमंत्रण दिया जायेगा. इसके लिए शाम में विल्ववृक्ष की पूजा कर आह्वान किया जायेगा. मंगलवार को षष्ठी तिथि को मां के कात्यायनी रूप की पूजा की जायेगी. मां के भजनों से पूरा पंडाल गुंजायमान हो रहा है. मनोवांछित फल पाने के लिए मां को प्रसन्न करने में भक्त लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement