देवघर: भादो मेला में कांवरियों का आना लगातार जारी है. गुरुवार को जलार्पण करने वाले भक्तों की कतार जलसार पार्क के पार पहुंच गयी.
सभी को प्रवेश कार्ड के माध्यम से नेहरु पार्क पंडाल में प्रवेश कराते हुए फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से मंदिर में प्रवेश कराया गया. वहीं भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रुट लाइन से लेकर मंदिर के गर्भ गृह तक भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती जारी है.
भक्तों को सुलभ तरीके से स्पर्श पूजा कराने के लिए मंदिर के गर्भ गृह में भी कतार व्यवस्था जारी है. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 40 हजार भक्तों ने कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगलकामना की.