देवघर: श्रावणी मेले की पहली सोमवारी को कांवरियों की अपेक्षाकृत भीड़ नहीं दिखी. फिर भी इससे निबटने में प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त दिखा. प्रवेश कार्ड में निर्धारित जलाभिषेक का समय का अनुपालन नहीं हो रहा था.
प्रवेश कार्ड प्राप्त करने के बाद भी कांवरिये जलाभिषेक के लिए इंतजार करते रहे. बीएड कॉलेज से लेकर विधु भूषण सरकार रोड, बरमसिया, नंदन पहाड़ रोड़ में कांवरिये खुले आसमां के नीचे इंतजार करते नजर आये. इसमें पुरुष कांवरिये के साथ-साथ महिला कांवरिये व बच्च बम शामिल थे. सुबह-सुबह सड़कों पर फैली गंदगी के बीच ही कतारबद्ध होना पड़ा. लेकिन, दिन चढ़ने के बाद भी विभागीय स्तर पर पानी की बौछार, पेयजल उपलब्ध कराने का पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया था.