देवघर : पिछले वर्ष कम बारिश का असर इस बार गरमी में अभी से ही दिखने लगा है. नदियां, ताल-तिलैया में जलस्तरी तेजी से गिरता जा रहा है. देवघर की प्रमुख नदियों में अजय नदी, डढ़वा नदी व पतरो नदी समेत बोरिंग का भूतल जलस्तर 15 से 18 फीट नीचे गिर गया है. बाबा नगरी को पीने का पानी मुहैया कराने वालो नंदन पहाड़ लेक में भी पानी लगभग सूख चुका है. एक सप्ताह के अंदर नंदन पहाड़ का पानी पूरी तरह खत्म हो जायेगा.
Advertisement
जलसंकट से मचेगा त्राहिमाम
देवघर : पिछले वर्ष कम बारिश का असर इस बार गरमी में अभी से ही दिखने लगा है. नदियां, ताल-तिलैया में जलस्तरी तेजी से गिरता जा रहा है. देवघर की प्रमुख नदियों में अजय नदी, डढ़वा नदी व पतरो नदी समेत बोरिंग का भूतल जलस्तर 15 से 18 फीट नीचे गिर गया है. बाबा नगरी […]
शहर को पानी मुहैया कराने वाले जलस्रोत अजय नदी, डढ़वा नदी व बोरिंग शंप में 15 से 18 फीट तक पानी नीचे चले जाने से टैंक पानी का संग्रह नहीं हो पा रहा है. यह स्थिति दो माह के दौरान हुई है, दो माह पहले छह घंटे में टंकी में जलसंग्रह कर लिया था, अब 12 घंटे में जलसंग्रह हो पा रहा है. इस वजह से नगर निगम से शहरवासियों को जलापूर्ति भी नहीं नियमित नहीं हो पा रही है.
पुराने कुएं के पानी से सफाई कर रहा निगम : कभी घर-घर कुएं के पानी से लोगों की प्यास बुझाने के साथ-साथ सारा काम संभलता था. आज पानी की कमी ने फिर से व्यवस्था को कुएं की याद दिला दी. नगर निगम से शहर के चिह्नित पुराने कुएं की मरम्मत व सफाई का कार्य शुरू किया. जो कुआं पहले कचरे से भरा रहता था, उसकी सफाई शुरू की गयी है. सफाई के बाद इन कुएं में पानी स्टोर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement