देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित कदराकुरा मोड़ के पास शुक्रवार को कलीम अंसारी की गोली मारकर हत्या के बाद बाइक लूट कांड में पुलिस अपराधियों का सुराग तक नहीं लगा पायी है. मोहनपुर व जयपुर की पुलिस ने शुक्रवार देर रात तक अपराधियों की खोज में जयपुर, मरहिया, कधार, चिरियांटांड़, नारायणपुर, चांदन, इनारावरण व कटोरिया क्षेत्र में खाक छान मारी, लेकिन अपराधियों का सुराग तक नहीं लग पाया. पुलिस को सूचना थी कि अपराधी कदराकुरा गांव होते हुए बिहार सीमा में प्रवेश कर जंगल के सहारे चांदन की ओर भागा है.
लेकिन पुलिस केवल हवा में तीर चलाती रही. पुलिस अब अपराधियों की तलाश में कटोरिया, चांदन व जयपुर क्षेत्र के पुराने अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों में छापेमारी करने में जुटी है.
पहले भी हो चुकी है कई वारदात: मोहनपुर-जयपुर रोड में कदराकुरा चौक के पास पहले भी कई लूट, छिनतई व हत्या की वारदात हो चुकी है. 20 वर्ष पहले कदराकुरा चौक के पास अपराधियों ने जयपुर के नारायणपुर गांव निवासी रविंद्र शर्मा की हत्या कर खस्सी छीन लिया था. जयपुर के मेडिकल दुकान संचालक रवि राय की स्कूटर लूट किया था. यूको बैंक के कैशियर चंदन कुमार की बाइक छीन लिया था व दो माह पहले मोहनपुर निवासी विजय चौधरी से एक लाख, 30 हजार रुपये की छिनतई हुई थी.