देवघर : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आठ फरवरी को मनाया जायेगा. इसकाउद्घाटन गुरुवार को दिनबंधु स्कूल में किया जायेगा. इसके अंतर्गत क्षेत्र के एक वर्ष के बच्चे से 19 वर्ष के युवाओं को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. यह जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय में प्रेस वार्ता में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने दी. उन्होंने बताया इसकी कृमि दिवस की शुरुआत गुरुवार को दिनबंधु स्कूल से की जायेगी.
उन्होंने कहा कि यह दवा जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलायी जायेगी. इसके लिए पूर्व में ही शिक्षकों व एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही दवा सभी सेंटर पर भेज दिये गये हैं. साथ ही कहा कि इस बार जिला में 6,65,044 बच्चों व युवाओं को कृमि की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
जिसमें एक वर्ष से 05 वर्ष तक आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत तथा अपंजीकृत बच्चे 1,94,094 हैं. 06 से 19 वर्ष तक के अपनी देख-रेख में 2,94,201 बच्चों व युवाओं को गोली खिलायी जायेगी. वहीं स्कूल जाने वाले 19 वर्ष तक के 3,70,843 बच्चों व युवाओं को गोली खिलायी जायेगी. इसके अलावा 20 से 24 साल की 12,800 वैसी महिलाओं को शामिल किया गया है, जो गर्भवती न हो और बच्चे को दूध नहीं पिला रही हैं.
सीएस ने बताया कि यह दवा एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीस कर खिलानी है. दो से पांच साल के बच्चे को एक गोली पीस कर खिलानी है तथा छह से 19 वर्ष तक को एक गोली चबा कर खाना है. यह दवा बच्चों में कृमि का नाश करता है तथा गोली उनके मानसिक विकास में सहायता करता है. मॉकअप राउंड 14 व 16 फरवरी को चलाया जायेगा. इस अवसर पर डीपीएम नीरज कुमार भगत, आरिफ हैदर समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी थे.