देवघर : नगर निगम बगैर प्लानिंग के घोषणा तो कर देती है, लेकिन बाद में उसे पीछे हटना पड़ता है. नॉन ओवेन कैरी बैग के इस्तेमाल पर पाबंदी मामले में ऐसा ही देखा जा रहा है. नगर निगम ने 28 फरवरी के बाद नॉन ओवेन कैरी बैग के इस्तेमाल करने पर 50 रुपये से लेकर एक लाख तक जुर्माना लगाने की बात कही है. व्यावसायिक संघों से बिना बात किये निगम की घोषणा का शहर के व्यवसायियों ने विरोध किया. इसके कारण छह मार्च को बात करने के लिए व्यावसायिक संघों को बुलाया गया है.
निगम की ओर से चेंबर ऑफ कॉमर्स, थोक व खुदरा विक्रेता संघ, कपड़ा विक्रेता संघ, फुटपाथ विक्रेता संघ को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त को लेकर 26 फरवरी को पत्र भेजा गया है. इस पत्र का भी विरोध हो रहा है. यह 24 फरवरी को जारी हुआ है, जबकि व्यवसायियों को 26 को मिल रहा है. इस संबंध में कपड़ा विक्रेता संघ के अध्यक्ष पंकज पंडित ने बताया नगर आयुक्त पहले अखबारों में बयान देकर भय पैदा करते हैं और विरोध देखने के बाद वार्ता के लिए आमंत्रित करते हैं.
अखबारों में 28 फरवरी के बाद से कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं. हम लोगों को छह मार्च को वार्ता के लिए बुला रहे हैं. 27 फरवरी को संपूर्ण बोर्ड की बैठक है. सीइओ को व्यवसायियों को 27 से पहले वार्ता करना था, ताकि बोर्ड से पारित भी हो सके. सभी व्यावसायिक संघ शुरू से निगम को सहयोग कर रही है, बावजूद निगम भयादोहन का प्रयास कर रही है.