23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ एडवांस टैक्स जमा करने का निर्देश

देवघर : आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की अहले सुबह तक बैद्यनाथ रियल फूड, देवघर फूड सहित चावल व्यापारी आरके चौधरी के आवासीय कार्यालय में सर्वे किया. इस दौरान व्यापारी के बैद्यनाथ रियल फूड में 1.16 करोड़ के स्टॉक में अंतर पाया. वहीं देवघर फूड में भी 1.5 करोड़ रुपये धान के स्टॉक व […]

देवघर : आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार की अहले सुबह तक बैद्यनाथ रियल फूड, देवघर फूड सहित चावल व्यापारी आरके चौधरी के आवासीय कार्यालय में सर्वे किया. इस दौरान व्यापारी के बैद्यनाथ रियल फूड में 1.16 करोड़ के स्टॉक में अंतर पाया. वहीं देवघर फूड में भी 1.5 करोड़ रुपये धान के स्टॉक व बिक्री के हिसाब में भारी गड़बड़ी पायी है.

टीम ने इस आधार पर कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए राइस मिल के मालिक सह चावल व्यापारी राजकिशोर चौधरी से एडवांस टैक्स जमा करने को कहा. व्यवसायी ने 60 लाख रुपये तक एडवांस टैक्स जमा करने की पहल की है, जबकि विभागीय पदाधिकारी ने गड़बड़ियों को पाकर व्यवसायी को एक करोड़ रुपये एडवांस टैक्स विभागीय जमा करने का निर्देश दिया है. इस आशय की जानकारी आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर बीके सिंह ने दी.

प्रक्रिया लंबी चलेगी : इस संबंध में असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि विभाग की अोर से समय-समय पर व्यवसायियों को सूचित कर समुचित रिटर्न भरने की बात कही जाती है. व्यवसायी इसे गंभीरता से नहीं लेते. बाध्य होकर अायकर टीम व्यवसायी या नौकरी पेशा लोगों के यहां सर्वे व छापेमारी को बाध्य होती है. फिलहाल टीम ने सुबह चार-पांच बजे तक सर्वे के दौरान दस्तावेजों की पड़ताल की. उसके बाद चावल व्यापारी के सारे दस्तावेज अपने साथ कार्यालय ले आयी है.
उसकी गहन जांच होगी. उसके पश्चात व्यापारी को नोटिस भेज कर अपना पक्ष रखने को कहा जायेगा. हालांकि मार्च से पहले एडवांस टैक्स जमा लिये जाने के बाद आयकर रिटर्न दाखिल किये जाने के बाद तस्वीर साफ होगी. इधर, दस्तावेजों की पड़ताल की प्रक्रिया लंबी चलेगी. आयकर टीम में आइटीअो आरके गर्ग, यूएस चौबे, मिथिलेश कुमार सिंह, केदारनाथ, मनोज पंडित, संजय सुमन व आयकर इंस्पेक्टर संजय कुमार, राकेश कुमार, सुनील चौधरी, एसएन चौधरी, संजीव कुमार, साकेत कुमार के अलावा गिरिडीह व धनबाद के अधिकारी तथा प्रमोद पंडित, अनिल कुमार, विनोद कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें