9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी दरजा की मांग पर मेलरों ने रोकी रेल

दुमका: मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले भुइयां, घटवाल और खेतौरी समाज के लोगों ने बुधवार को दो बार ट्रेनों का परिचालन रोका. दुमका जिले के न्यू मदनपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस को लगभग बीस मिनट के लिए तथा दोपहर के वक्त जसीडीह-दुमका पैसेंजर ट्रेन को एक घंटा बीस मिनट […]

दुमका: मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले भुइयां, घटवाल और खेतौरी समाज के लोगों ने बुधवार को दो बार ट्रेनों का परिचालन रोका. दुमका जिले के न्यू मदनपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह-सुबह रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस को लगभग बीस मिनट के लिए तथा दोपहर के वक्त जसीडीह-दुमका पैसेंजर ट्रेन को एक घंटा बीस मिनट के लिए रोका गया.

आंदोलनकारी भुइयां, घटवाल और खेतौरी को आदिवासी का दरजा देने, लगवन में हॉल्ट बनाने, न्यू मदनपुर स्टेशन का नाम बदलकर बाबुपुर करने तथा नेतुरपहाड़ी में मेलर की रैयती जमीन की हो रही लूट-खसोट पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे. मोरचा द्वारा रेल रोके जाने की घोषणा पिछले सप्ताह ही कर दी गयी थी. इस लिहाज से भारी संख्या में रेलवे के पुलिस बल के अलावा दुमका मुफस्सिल और जामा थाना की पुलिस वहां मौजूद थी. सुबह-सुबह ही मेलर संगठन के लोग अपने परंपरागत हथियार लेकर रेलवे ट्रैक पर उतर आये थे. जब रांची से इंटरसिटी एक्सप्रेस दुमका जा रही थी, तब 7.25 बजे के करीब तीस-पैंतीस आंदोलनकारियों ने उसे रोक दिया.

हालांकि समझाये-बुझाये जाने के बाद उस ट्रेन को उनलोगों ने बीस मिनट के बाद जाने दे दिया. उसके बाद दुमका-भागलपुर पैसेंजर व जसीडीह-दुमका पैसेंजर को आंदोलनकारी रोक पाने में विफल रहे, पर दोपहर बाद 12.48 बजे आनेवाली जसीडीह-दुमका पैसेंजर 53554 डाउन जब 13.05 बजे पहुंची तो न्यू मदनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म में घुसने से पहले रेलवे ट्रैक पर उतरे सैकड़ों महिलाओं-पुरुषों ने उसे रोकवा दिया. एक घंटे बीस मिनट तक रुके रहने तथा प्रशासन से हुई लंबी वार्ता तथा आश्वासनों के बाद आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक से हटे, तब जाकर ट्रेन दुमका के लिए 14.27 बजे प्रस्थान कर सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें