देवघर : बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. पहले दिन विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम ने देवघर सब डिवीजन के अंतर्गत 45 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया. इन बकायेदारों पर बिजली विभाग का 9,75,312 रुपये बकाया था. यह जानकारी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता शेखर सुमन ने दी.
उन्होंने बताया कि कमर्शियल, घरेलू व इंडस्ट्रीयल उपभोक्ताअों से अपील है कि जो भी बिल है, उसका भुगतान कर दें. यदि बिल में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो उपभोक्ता ऊर्जा मित्र से मिल कर अपने बिल संबंधी समस्या का निदान कर लें. बिल बकाया रहने पर विभागीय टीम बकायेदार के घर पहुंचेगी अौर लाइन डिस्कनेक्ट कर देगी. इसके बाद अगर कोई उपभोक्ता बिजली चोरी कर जलाने का प्रयास करेेंगे, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.