9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये नियम से भरें आवेदन तभी बनेगा जन्म प्रमाण-पत्र

बदला नियम. एसडीओ कार्यालय ने 100 आवेदन लौटाये देवघर : सोमवार को 100 से अधिक जन्म प्रमाण-पत्र के आवेदन को एसडीओ कार्यालय से नये सर्कुलर के अनुसार भरने की बात कह कर लौटा दिया है. निगम से भेजे गये सभी नौ पत्रांक के 100 से अधिक आवेदन को लौटा दिया. इससे लोगों में नाराजगी देखी […]

बदला नियम. एसडीओ कार्यालय ने 100 आवेदन लौटाये

देवघर : सोमवार को 100 से अधिक जन्म प्रमाण-पत्र के आवेदन को एसडीओ कार्यालय से नये सर्कुलर के अनुसार भरने की बात कह कर लौटा दिया है. निगम से भेजे गये सभी नौ पत्रांक के 100 से अधिक आवेदन को लौटा दिया. इससे लोगों में नाराजगी देखी गयी. लोग अपने बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र लेने के लिए ऑफिस आये, तो उन्हें बताया गया कि पुन: आवेदन देना होगा. इससे भड़क गये. सभी लोग सीइओ से मिलने की कोशिश की. सीइओ वीडियाे कांफ्रेंसिंग में हिस्सा लेने समाहरणालय गये हुए थे. उनसे बात नहीं हो पायी. लोगों का कहना था कि हमलोग पहले आवेदन किये हैं, इसलिए मेरा प्रमाण-पत्र बनना चाहिए. कोई भी नया नियम नये लोगों में लागू होगा. जब ऑफिस के अनुसार जारी सारी प्रक्रिया पूरी कर आवेदन जमा किये हैं तो दोबारा देना समझ से परे है.
आवेदन में निगम के टैक्स कलेक्टर ने सारी रिपोर्ट लिखी है. इस आधार पर प्रमाण पत्र जारी कीजिए. लेकिन निगम की ओर से कुछ भी करने में अपने को असमर्थ बताया.
स्कूलों में कराना है नामांकन: संत फ्रांसिस सहित अन्य स्कूलों में नामांकन के लिए आवेदन लेने की तिथि दिसंबर के पहले सप्ताह से जारी कर दिया है. निगम में लगभग प्रतिदिन 10 से अधिक आवेदन आ रहा है. अभिभावक जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए परेशान हैं.
एसडीओ के फरमान से नाराजगी: सब कुछ देने के बाद पुन: नया सर्कुलर से आवेदन देने की बात पर लोग खासे नाराज दिखे. लोगों ने एसडीओ से नये फार्म की तिथि जारी होने की तिथि से नया नियम जारी करने की अपील की. पूर्व के सभी लोगों के आवेदन को स्वीकार करने की मांग की.
कहते हैं अधिकारी
जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र का काम देख रहे अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि आवेदकों को एसडीओ के द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार ही आवेदन देना होगा. सभी के लिए नियम एक है. इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
नये आवेदन का प्रारूप
शिशु का नाम
शिशु के पिता का नाम
शिशु के माता का नाम
शिशु की जन्मतिथि
शिशु का लिंग
शिशु का जन्म स्थल
वर्तमान पता : क -जिला का नाम ख -राज्य का नाम
स्थाई पता : क – जिला का नाम ख- राज्य का नाम
प्रमाण पत्र लेने का प्रायोजन
मोबाइल नंबर
अंत में आवेदक को शपथ-पत्र देना होगा कि इससे पहले कहीं से जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें