Advertisement
बाबा वैद्यनाथ को चढ़ाया गया नये अन्न का साकल, देवनगरी में लोगों ने मनाया नवान्न
देवघर: बाबा मंदिर में विधिवत बाबा वैद्यनाथ पर नये अन्न का साकल चढ़ा कर लोगों ने नवान्न पर्व मनाया. इस अवसर पर मंदिर इस्टेट की ओर से मंदिर कार्यालय स्थित श्रीयंत्र मंदिर में विधिवत पुजारी राजू श्रृंगारी दही व चूड़ा का भोग लगाया. वहीं शहर में लोगों ने अपने-अपने घरों में अग्नि में नये अन्न […]
देवघर: बाबा मंदिर में विधिवत बाबा वैद्यनाथ पर नये अन्न का साकल चढ़ा कर लोगों ने नवान्न पर्व मनाया. इस अवसर पर मंदिर इस्टेट की ओर से मंदिर कार्यालय स्थित श्रीयंत्र मंदिर में विधिवत पुजारी राजू श्रृंगारी दही व चूड़ा का भोग लगाया. वहीं शहर में लोगों ने अपने-अपने घरों में अग्नि में नये अन्न की आहूति देकर नवान्न पर्व मनाया.
बाबा पर मेखला चढ़ना शुरू
नवान्न पर्व से बाबा भोले के श्रृंगार पूजा में बाबा भोले को मेखला चढ़ाना प्रारंभ किया. पहले दिन पुजारी छोटे लाल झा ने मेखला चढ़ाया. अब फाल्गुन मास पूर्णिमा तक बाबा को मेखला चढ़ाया जायेगा. ठंड के मौसम में बाबा को मेखला पहनाया जाता है. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement