इसकी सूचना मिलते ही छापेमारी करने पहुंचे, तो रास्ते में धूमधुमियां गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के चालक व अन्य दो व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखते ही ट्रैक्टर से कूद कर कर फरार हो गया. उन्हें पुलिस जवानों ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे.
मौके पर से पुलिस ने ट्रैक्टर पर लोड़ अवैध कटहल की लकड़ी, दो बड़ी आरी व तीन कुल्हाड़ी जब्त कर लिया. वहीं रिखिया पिकेट प्रभारी के आवेदन पर ट्रैक्टर मालिक सह चालक पर कांड संख्या 340/17 भादवि की धारा 414/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है.