9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपलाल की मौत मामला: अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देने के मामले की हुई जांच, पांच घंटे तक डीडीसी के नेतृत्व में हुई जांच

देवघर: मोहनपुर प्रखंड के भगवानपुर गांव में रूपलाल मरांडी की हुई मौत की जांच पांच घंटे तक हुई. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर के नेतृत्व में डीएसओ प्रवीण प्रकाश, सीओ राकेश तिवारी व चिकित्सक डाॅ श्याम सुंदर सिंह मंगलवार को भगवानपुर पहुंचे. अधिकारियों की टीम पीडीएस दुकान से चावल वितरण […]

देवघर: मोहनपुर प्रखंड के भगवानपुर गांव में रूपलाल मरांडी की हुई मौत की जांच पांच घंटे तक हुई. डीसी राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर के नेतृत्व में डीएसओ प्रवीण प्रकाश, सीओ राकेश तिवारी व चिकित्सक डाॅ श्याम सुंदर सिंह मंगलवार को भगवानपुर पहुंचे. अधिकारियों की टीम पीडीएस दुकान से चावल वितरण की ऑनलाइन रिपोर्ट के साथ वहां पहुंची थी.

ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, रूपलाल की बेटी मनोदी को 11 सितंबर को धर्मदेव चौधरी पीडीएस दुकान से अनाज मिला है. इस रिपोर्ट को लेकर डीएसओ ने मनोदी से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि डीलर ने बॉयोमेट्रिक मशीन से अंगूठा तो लगवा लिया था, लेकिन अनाज नहीं दिया व मशीन खराब रहने की बात बता कर वापस भेज दिया.

डीएसओ ने मनोदी का बयान रिकार्ड करते हुए कहा कि अगर अंगूठा लेने के बाद भी अनाज नहीं दिया गया है, तो इसकी जांच होगी व डीलर पर कार्रवाई की जायेगी. डीडीसी ने रूपलाल के परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.इस दौरान प्रशासन ने परिजनों को कुल 20 हजार रुपये व अनाज मुहैया कराया. डीसीसी ने कहा पोस्टमॉर्टम किये बगैर मौत के कारणों का पता नहीं चल सकता है. परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए. प्रशासन की ओर से परिजनों को पारिवारिक लाभ व अनाज मुहैया कराया गया है. ऑनलाइन रिपोर्ट में अंगूठे के निशान के आधार पर अनाज आवंटित है. लाभुक का आरोप है कि डीलर ने अंगूठा लेने के बाद भी अनाज नहीं दिया है, तो इसकी विभागीय जांच अलग से चलेगी.
मनोदी ने कहा : अंगूठा लेकर नहीं दिया अनाज
देवघर : रूपलाल की बेटी मनोदी मरांडी ने कहा कि सितंबर माह के दौरान दो-तीन बार वे डीलर धर्मदेव चौधरी की दुकान में कार्ड लेकर अनाज लेने गयी थी, सितंबर माह में डीलर ने मशीन में अंगूठा तो लिया, लेकिन बगैर अनाज दिये ही यह कह कर वापस कर दिया कि मशीन खराब है व अंगूठा मैच नहीं कर रहा है. मनोदी ने कहा कि उसके बाद भी वह दो बार अनाज लेने डीलर के पास गयी थी, बार-बार मशीन खराब की बात कह कर लाैटा दिया गया. उसने आरोप लगाया कि डीलर ने मेरे अंगूठे के निशान पर बाद में अनाज उठाकर खुद रख लिया व मुझे बैरंग वापस लौटाया है. 15 किलो चावल की खातिर मैं झूठ नहीं बोल रही हूं.
सितंबर में दिया था चावल :डीलर
डीलर धर्मदेव चौधरी मंगलवार को अपने बयान से पलट गये. कहा कि सितंबर माह में रूपलाल की बेटी मनोदी ने चावल उनकी पीडीएस दुकान में बॉयोमिट्रिक सिस्टम से प्राप्त किया था. अक्तूबर माह में मनोदी केवल केरोसिन तेल आयी थी, लेकिन अंगूठा मैच नहीं होने के कारण तेल नहीं दिया जा सका. मालूम हो कि डीलर धर्मदेव चौधरी ने सोमवार को अपने बयान में कहा था कि अगस्त माह तक उन्हें अनाज दिया गया है. दुर्गा पूजा के आसपास मनोदी चावल लेने आयी थी, तो अंगूठा मशीन में मैच नहीं कर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें