सब्जी मंडी में सक्रिय है पॉकेटमार बच्चों का गिरोह
Advertisement
सब्जी के लिए झुके, तो गायब हो जायेगा मोबाइल
सब्जी मंडी में सक्रिय है पॉकेटमार बच्चों का गिरोह कुछ लोग बच्चों से करा रहे पॉकेटमारी हर दिन एक दर्जन लोगों के पॉकेट से गायब होता है मोबाइल प्राथमिकी के बजाये ग्राहकों को दर्ज कराना पड़ता है सनहा देवघर :शहर की सब्जी मंडी में जैसे ही आप सब्जी लेने के लिए झुकेंगे, आपके पॉकेट से […]
कुछ लोग बच्चों से करा रहे पॉकेटमारी
हर दिन एक दर्जन लोगों के पॉकेट से गायब होता है मोबाइल
प्राथमिकी के बजाये ग्राहकों को दर्ज कराना पड़ता है सनहा
देवघर :शहर की सब्जी मंडी में जैसे ही आप सब्जी लेने के लिए झुकेंगे, आपके पॉकेट से मोबाइल गायब हो सकती है. जी हां! इन दिनों सब्जी मंडी में पॉकेटमार बच्चों का गिरोह सक्रिय है. जैसे ही आप सब्जी मंडी पहुंचते हैं, ऐसे गिरोह की नजर आपके पॉकेट पर टीक जाती है. ऐसे बच्चे धीरे से आपके समीप आयेंगे और पलक झपकते ही मोबाइल उड़ा लेंगे.
इन बच्चों को पीछे कुछ लोग सक्रिय हैं, जो बच्चों को लालच देकर अपराध कराते हैं. रोजाना करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की मोबाइल सब्जी खरीदने के क्रम में गायब हो रही है और पुलिस भी इसमें कुछ नहीं कर पाती है. हर मामले की शिकायत थाना तक पहुंचती है, लेकिन अधिकांश मामले में शिकायतकर्ता को समझाकर सनहा दर्ज करा दिया जाता है. जो शिकायतकर्ता अड़ जाते हैं, उसमें पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ती है.
संगठित गिरोह है संचालित : सब्जी मंडी में मोबाइल का संगठित गिरोह संचालित है. गिरोह में प्रशिक्षित बच्चों को रखा गया है, जो बड़ी सफाई से पॉकेट के अंदर से मोबाइल निकालता है और सामने वाले को भनक तक नहीं लगता है. जब तक मोबाइल गायब होने की जानकारी मिलती है, तब तक बच्चा उड़ाये मोबाइल को दूसरे के हाथ तक पहुंचा देता है. एक-दो बार बच्चों को मोबाइल चोरी करते एक-दो लोगों ने पकड़ा भी है. थाना लाकर पुलिस के हवाले भी किया गया है, लेकिन मोबाइल मिल जाने के बाद लोग मामले की लिखित शिकायत देने से पीछे हट जाते हैं. एक बार पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर छापेमारी की थी और एक साथ 50 से अधिक मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल की थी.
केस स्टडी
पुरनदाहा मंगलावारी निवासी राहुल कुमार ने श्यामगंज रोड सब्जी मंडी मीना बाजार में मोबाइल चोरी हो जाने की शिकायत नगर थाना में दर्ज करायी है. जिक्र है कि 19 अक्तूबर को 10 से 11 बजे के बीच सब्जी खरीदने के क्रम में कमीज के पॉकेट से किसी ने मोबाइल खींच लिया और मामले की भनक भी नहीं लग सकी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 657/17 भादवि की धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement