पालोजोरी : बंग समुदाय द्वारा रविवार को पालोजोरी ब्लॉक रोड स्थित साधू कैंपस में विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पालोजोरी के अलावे दुमका, जामताड़ा जिले से भी सैकड़ों लोगों का जुटे. प्रबुद्ध लोगों ने सामाजिक व आर्थिक उत्थान को लेकर भी परिचर्चा की. मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के कृषि मंत्री सह स्थानीय विधायक रणधीर कुमार सिंह व बंग समाज के विशेष अतिथि के तौर पर सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने शिरकत की.
बांग्ला गीतों की रही धूम :बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में रीनी साहा व बाबू प्रतीक ने बांग्ला गीत प्रस्तुत किया. वहीं निलायण ग्रुप द्वारा भाव नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्थानीय कालाकार इशिका चार, माखन रूज सहित कई अन्य बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई. इस दौरान महिलाओं ने सिन्दूर खेला कर सुहाग की सलामती की कामना की.
मंत्री को सौंपा ज्ञापन : बंग समाज द्वारा कृषि मंत्री रणधीर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बंगला भाषा को द्वितीय राजभाषा के रूप में लागू करने की मांग रखी गई. प्रदेश के सभी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में बंगला भाषा को अनिवार्य भाषा के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग भी रखी. इसके अलावे प्रखंड मुख्यालयों में रवीन्द्र सदन का निर्माण करवाने की मांग कृषि मंत्री से की. कृषि मंत्री ने समाज की बेहतरी के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
मौके पर श्रीकांत मंडल, अशोक दास, आशीष रुज, दिलीप रुज, भक्ति पद दे, संतोष दत्ता, तरुण दास, सुबल चन्द्र दास, पिन्टू हालदार, रविन्द्रनाथ रुज, आनंद दे, मिहिर दे, पवन हालदार, मनोज मंडल, उत्तम मंडल, गिरधारी मंडल, सुशील साधु, अंशुक साधु, रविन्द्र चार, मिलन चार, पल्लव कुमार राय, अजय दत्ता, अखिल चन्द्र दे, विजय पंडित सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.