वर्तमान पुनरीक्षण में अर्हता प्राप्त दिव्यांगों, अप्रवासी भारतीयों, सेवा मतदाताओं एवं ट्रांसजेंडर के निबंधन में सहयोग करें.बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, मुन्नम संजय, नित्यानंद केशरी, नरसिंह मुर्मू के अलावा रेलवे, भारतीय खाद्य निगम, जिला सारक्षता मिशन, लीड बैंक मैनेजर, बीएसएनएल एवं उप नर्विाचन पदाधिकारी दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.
Advertisement
मतदाता सूची पुनरीक्षण में राजनीतिक दल निभायें अहम भूमिका : डीसी
देवघर: डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2018 को लेकर राजनीतिक दलों, बैंक, पीएसयू, एनसीसी, एस्काउट एंड गाइड एवं एनजीओ आदि के साथ बैठक हुई. डीसी ने बताया कि वैसे युवा जो 01.01.2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहे हैं, उनको मतदाता सूची में जोड़ा जाये. […]
देवघर: डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2018 को लेकर राजनीतिक दलों, बैंक, पीएसयू, एनसीसी, एस्काउट एंड गाइड एवं एनजीओ आदि के साथ बैठक हुई. डीसी ने बताया कि वैसे युवा जो 01.01.2018 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहे हैं, उनको मतदाता सूची में जोड़ा जाये. उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि पुनरीक्षण कार्य में अहम भूमिका निभायें और मतदान केंद्रों पर बीएलए की नियुक्ति करें.
सभी के मोबाइल नंबर अॉनलाइन हो : राजनीतिक दलों के प्रस्ताव पर यह निर्णय लिया गया कि सभी बीएलओ व सुपरवाइजर्स का नाम तथा मोबाईल नंंबर दलों के इ-मेल आइडी एवं जिला वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाये ताकि पुनरीक्षण का कार्य आसानी से हो सके. प्रारूप प्रकाशन की तिथि 16.10.2017 से 15.10.2017 तक चलने वाले कार्यक्रम में तथा दिनांक-29.10.2017 एवं 05.11.2017 के विशेष कैंप के दिन मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के साथ-साथ राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement