इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए रोजगार सेवक व मुखिया को निर्देश देते हुए आवास में जियो टैगिंग करने की बात कही. कहा कि जिस जगह अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, वहां अविलंब प्रारंभ करायें नहीं तो राशि रिकवर की जायेगी.
प्रधानमंत्री आवास को 14 नवंबर तक हर हाल में पूरा करने की बात कही. डीडीसी ने जामा में भी आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य को पूरा कर लेने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया प्रवीण कुमार व बबीता देवी समेत पंचायत व रोजगार सेवक मौजूद थे.