गृह प्रवेश के लिए उपरोक्त अवधि तक आवासों का निर्माण आवश्यक है. इसके लिए लाभुकों को आवास निर्माण किस्त की राशि यथाशीघ्र उपलब्ध करायी जाये, ताकि पैसों की कमी की वजह से निर्माण कार्य में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं हो. डीसी ने कहा कि 30 सितंबर तक चौथी किस्त की राशि 20 अक्तूबर तक लाभुकों को उपलब्ध कराया जाये. इस अवसर पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी, डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा समेत पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता थे.
Advertisement
दो अक्तूबर तक 17 पंचायत व 213 गांव होंगे ओडीएफ
देवघर : समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की. इसमें शौचालय निर्माण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि दो अक्तूबर तक जिले के 213 गांवों सहित 17 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) किया जायेगा. इसमें देवीपुर व पालोजोरी प्रखंड के 11 […]
देवघर : समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक की. इसमें शौचालय निर्माण कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि दो अक्तूबर तक जिले के 213 गांवों सहित 17 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) किया जायेगा. इसमें देवीपुर व पालोजोरी प्रखंड के 11 पंचायतों व शेष अन्य प्रखंडों के पंचायत शामिल हैं.
डीसी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि खुले में शौच मुक्त हुए पंचायतों का शत-प्रतिशत आंकड़ा एमआइएस करा कर पोर्टल पर अपलोड किया जाये व शौचालय निर्माण का फोटो अपलोडिंग कार्यों में तेजी लाते हुए शेष नौ दिनों में प्रति गांव तीन सौ की संख्या में शौचालयों का निर्माण करायें. डीसी ने शौचालय निर्माण योजना में गलत तरीके से योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों का नाम सूची से हटाने व सही लाभुकों को शौचालय निर्माण का भुगतान करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा पीएम आवासों का 14 नवंबर तक गृह प्रवेश किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement