9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदासीनता: एसबीआइ ने दिये सर्वाधिक लोन, हाउसिंग लोन में देवघर के बैंक फिसड्डी

देवघर: हाउसिंग लोन देने के मामले में देवघर के कुछ बैंकों को छोड़ अधिकांश बैंक फिसड्डी साबित हो रहे हैं. बैंकों ने अब तक 800 लोगों को हाउसिंग लोन देने के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 94 को ही लोन दिया है. जिले के 37 बैंकों ने मात्र 11.46 करोड़ ही हाउसिंग लोन स्वीकृत किया है. […]

देवघर: हाउसिंग लोन देने के मामले में देवघर के कुछ बैंकों को छोड़ अधिकांश बैंक फिसड्डी साबित हो रहे हैं. बैंकों ने अब तक 800 लोगों को हाउसिंग लोन देने के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 94 को ही लोन दिया है. जिले के 37 बैंकों ने मात्र 11.46 करोड़ ही हाउसिंग लोन स्वीकृत किया है. जबकि बैंकों को 800 लोगों के बीच 50 करोड़ लोन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
लोन देने में एसबीआइ आगे
हाउसिंग लोन देने में सबसे आगे लीड बैंक एसबीआइ रहा है. बैंक ने अब तक 180 के लक्ष्य के विरुद्ध 42 हाउसिंग लोन स्वीकृत किया है. एसबीअाइ ने अब तक 4.79 करोड़ हाउसिंग लोन दिया है. वहीं दूसरे नंबर पर इलाहाबाद बैंक रहा है. इस बैंक ने 100 के टारगेट के विरुद्ध पांच आवेदन स्वीकृत किये हैं जिसमें बैंक ने 1.54 करोड़ का लोन दिया है.

इसी प्रकार तीसरे नंबर पर यूनाइटेड बैंक अॉफ इंडिया है, इसने 25 के टारगेट के विरुद्ध 6 लोगों को हाउसिंग लोन दिया है. बैंक की ओर से अब तक छह लोगों के बीच 1.10 करोड़ लोन स्वीकृत किया गया है. बैंक अॉफ इंडिया ने 6 लोगों के बीच कुल 75 लाख का हाउसिंग लोन दिया है. जबकि इस बैंक का टारगेट 45 निर्धारित है. वहीं देना बैंक ने दो लोगों को 65 लाख लोन दिया है.

अधिकांश बैंकों ने अब तक खाता भी नहीं खोला
देवघर के अधिकांश बैंकों ने तो हाउसिंग लोन देने के मामले में खाता तक नहीं खोला है. तकरीबन 19 बैंक ऐसे हैं जिन्होंने एक भी हाउसिंग लोन नहीं दिया है. कई बैंकों के तो टारगेट भी फिक्स नहीं हैं. कईयों के टारगेट फिक्स हैं तो भी एक भी लोन स्वीकृत नहीं किया है. ऐसे में बैंकों में यूबीआइ, सिंडिकेट बैंक, इंडियन बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, आइडीबीआइ बैंक आदि बैंक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें