कैंप अंचल कार्यालय परिसर में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक लगाया जायेगा. डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि विशेष कैंप में लाभुक आधार कार्ड व बैंक खाता अगर जमा नहीं करेंगें तो अगले माह से पेंशन बंद कर दी जायेगी. मालूम हो कि सरकार ने फर्जीवाड़ा रोकने के उद्देश्य से पेंशन योजना के लाभुकों के बैंक खातों को आधार से लिंक करने का अभियान चलाया है.
Advertisement
आधार से बैंक खाता नहीं जुड़ा तो, बंद होगी पेंशन
देवघर: केंद्र व राज्य सरकार की वृद्धावस्था व विधवा पेंशन योजना के लाभुकों का आधार नंबर अगर बैंक खाता से नहीं जुड़ा तो पेंशन बंद कर दी जायेगी. देवघर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत करीब पांच हजार ऐसे पुराने लाभुक हैं, जिनके आधार नंबर से बैंक खाते को लिंक नहीं किया गया […]
देवघर: केंद्र व राज्य सरकार की वृद्धावस्था व विधवा पेंशन योजना के लाभुकों का आधार नंबर अगर बैंक खाता से नहीं जुड़ा तो पेंशन बंद कर दी जायेगी. देवघर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत करीब पांच हजार ऐसे पुराने लाभुक हैं, जिनके आधार नंबर से बैंक खाते को लिंक नहीं किया गया है. डीबीटी के तहत लाभुकों को सीधे तौर पर उनके बैंक खाते में राशि भेजने के लिए मुख्य सचिव द्वारा कई बार आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक करने का निर्देश दिया गया था.
बावजूद इसमें तेजी नहीं आयी. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कई सीओ, सीआइ व कर्मचारियों का दो माह पूर्व वेतन भी रोक दिया गया था. अभी भी स्थिति में सुधार नहीं आया है. डीसी के निर्देश पर लाभुकों से आधार नंबर व बैंक खाता कलेक्शन करने के लिए प्रखंडवार कैंप लगाने का निर्देश दिया है. इस कैंप में लाभुक अपने आधार कार्ड व बैंक खाता की छाया प्रति के साथ पहुंचेंगे व अंचल कार्यालय में जमा करेंगे.
कहां कब लगेगा कैंप
16 एवं 17 अगस्त: मोहनपुर, देवघर, करौं, मारगोमुंडा व पालोजोरी
18 एवं 19 अगस्त : सारवां, सोनारायठाढ़ी, देवीपुर, मधुपुर व सारठ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement