36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pappu Sardar Murder Case Update : देवघर सेंट्रल जेल में हत्यारोपी के लिए परोसी जा रही बिरयानी, कंडोम भी पकड़ाया

देवघर सेंट्रल जेल में बंद पप्पू सरदार हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक सिकंदर खान को बिरयानी भेजी जा रही है, जिसका खुलासा कल ही हुआ है

pappu sardar murder case update, pappu sardar murder case update, देवघर : गुरुवार को मकर संक्रांति के दिन देवघर सेंट्रल जेल में बंद पप्पू सरदार हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक सिकंदर खान को बिरयानी भेजी जा रही थी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब एक्स आर्मी मैन सह कक्षपाल शिवशंकर राउत और एक गृहरक्षक ने जेल के अंदर भेजे जा रहे सामान की जांच की. जांच के दौरान बिरयानी मिली. बिरयानी के साथ कंडोम भी मिलने की सूचना है.

आपत्तिजनक चीजें मिलने के बाद जेल के अंदर हंगामा मच गया. जानकारी होने पर जिला बल के जवान भी काफी संख्या में वहां जुट गये. छानबीन के क्रम में पता चला कि बिरयानी जेल में बंद सिकंदर खान के लिए जा रही थी. बिरयानी के साथ कंडोम मिलने के बाद जेल प्रबंधन पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है. सूत्रों का कहना है कि संभव है, पहले भी इस तरह के सामान जेल के अंदर भेजे जाते रहे हो.

Also Read: देवघर से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार, जिले में हो रहे थे सक्रिय

हाल के दिनों में भारी संख्या में साइबर अपराधी जेल जा रहे हैं. स्थायी जेल अधीक्षक की पदास्थापना न होने से स्थिति खराब हो रही है.

एक्स आर्मी मैन सह कक्षपाल व गृह रक्षक ने पकड़ा

लंबे समय से नहीं हैं जेल में स्थायी अधीक्षक

पप्पू सरदार हत्याकांड में जेल में बंद सिकंदर के लिए भेजे जा रहे थे सामान

कहते हैं एसपी

इस तरह की किसी बात की जानकारी मुझे नहीं है. समय अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

– अश्विनी कुमार सिन्हा, एसपी, देवघर

कहते हैं प्रभारी जेल अधीक्षक

जेल में बिरयानी कैसे जा रही थी, कोविड काल में यह चिंताजनक बात है. हालांकि इस तरह की किसी बात की जानकारी मुझे नहीं है. अवकाश के कारण जेल नहीं जा सके. इस वजह से कोई जानकारी भी नहीं मिल सकी. साथ ही आपत्तिजनक सामान के मिलने की प्रोपर जांच करवायेंगे.

– परमेश्वर मुंडा, प्रभारी जेल अधीक्षक, सेंट्रल जेल, देवघर

उठने लगे सवाल

कोरोना संक्रमण काल में जहां जेल मैन्युल में साफ तौर पर निर्देशित है कि किसी भी बंदी के लिए बाहर से मंगाया गया खाना नहीं जायेगा. तो फिर किसी खास के लिए बिरयानी क्यों जा रही थी. साथ में कंडोम का भेजा जाना अौर बड़े सवाल खड़ा कर रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें