28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Madhupur By Election 2021 Result : मधुपुर उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन 5247 वोट से जीते, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Madhupur By Election 2021 Result, Jharkhand News (देवघर) : झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया है. कांटे की टक्कर के बीच झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी को 5247 वोट से पराजित किया है. चुनाव परिणाम को लेकर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. वहीं कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करने संबंधी जोर दिया गया है. रविवार (2 मई) को सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हुई, जो रात करीब 8 बजे तक चली. आपको बता दें कि 17 अप्रैल को इस सीट पर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ था और प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में लॉक है. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन झामुमो प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, जबकि बीजेपी से गंगा नारायण सिंह समेत कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे .

झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी को किया पराजित

झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गये हैं. झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन ने बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5247 वोट से पराजित किया है. वहीं, नोटा तीसरे स्थान पर रहा. नोटा के पक्ष में 5121 वोट पड़ें. कुल 24 राउंड की गिनती के बाद झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन को 1,10,783 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 1,05,491 वोट ही मिल पाये.

24वें राउंड में 5292 वोट से झामुमो गठबंधन प्रत्याशी आगे

1. गंगा नारायण सिंह:- 694 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 1,05,491

2. हफीजुल हसन:- 1302 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 1,10,783

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 32 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3921

4.उत्तम कुमार यादव:- 07 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1999

5.किशन कुमार बथवाल:- 07 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1032

6.राजेन्द्र कुमार:- 24 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 2409

7. कुल नोटा:- 5121

23वें राउंड में 4686 वोट से झामुमो गठबंधन प्रत्याशी आगे

1. गंगा नारायण सिंह:- 3257 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 1,04,797

2. हफीजुल हसन:- 5627 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 1,09,481

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 99 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3889

4.उत्तम कुमार यादव:- 44 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1992

5.किशन कुमार बथवाल:- 49 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1025

6.राजेन्द्र कुमार:- 92 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 2385

7. कुल नोटा:- 5054

22वें राउंड में 2314 वोट से आगे हैं झामुमो गठबंधन प्रत्याशी

1. हफीजुल हसन:- 7681 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 1,03,854

2. गंगा नारायण सिंह:- 2252 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 1,01,540


3.अशोक कुमार ठाकुर:- 110 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3790

4.उत्तम कुमार यादव:- 74 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1948

5.किशन कुमार बथवाल:- 39 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 976

6.राजेन्द्र कुमार:- 102 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 2293

7. कुल नोटा:- 4915

21वें राउंड में 3115 वोट से आगे हैं बीजेपी प्रत्याशी

1. गंगा नारायण सिंह:- 3431 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 99,288

2. हफीजुल हसन:- 6329 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 96,173

3. अशोक कुमार ठाकुर:- 95 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3680

4. उत्तम कुमार यादव:- 54 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1874

5. किशन कुमार बथवाल:- 39 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 937

6. राजेन्द्र कुमार:- 96 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 2191

7. कुल नोटा:- 4782

20वें राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त बरकरार

1. गंगा नारायण सिंह:- 4081 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 95,857

2. हफीजुल हसन:- 7211 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 89,844

3. अशोक कुमार ठाकुर:- 121 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3585

4. उत्तम कुमार यादव:- 63 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1820

5. किशन कुमार बथवाल:- 37 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 898

6. राजेन्द्र कुमार:- 108 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 2095

7. कुल नोटा:- 4623

19वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह 9143 वोट से आगे

1. गंगा नारायण सिंह:- 6313 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 91,776

2. हफीजुल हसन:- 3383 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 82,633

3. अशोक कुमार ठाकुर:- 87 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3464

4. उत्तम कुमार यादव:- 107 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1757

5. किशन कुमार बथवाल:- 37 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 861

6. राजेन्द्र कुमार:- 76 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1987

7. कुल नोटा:- 4407

18वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह 6213 वोट से आगे

1. गंगा नारायण सिंह:- 5404 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 85463

2. हफीजुल हसन:- 3817 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 79250

3. अशोक कुमार ठाकुर:- 94 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3377

4. उत्तम कुमार यादव:- 115 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1650

5. किशन कुमार बथवाल:- 39 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 824

6. राजेन्द्र कुमार:- 82 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1911

7. कुल नोटा:- 4135

17वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 4626 वोट से हैं आगे

1. गंगा नारायण सिंह:- 4058 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 80059

2. हफीजुल हसन:- 5411 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 75433

3. अशोक कुमार ठाकुर:- 115 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3283

4. उत्तम कुमार यादव:- 149 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1535

5. किशन कुमार बथवाल:- 61 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 785

6. राजेंद्र कुमार:- 109 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1829

7. कुल नोटा:- 3890

16वें राउंड में 5979 वोट से आगे बीजेपी प्रत्याशी

1. गंगा नारायण सिंह:- 6943 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 76,001

2. हफीजुल हसन:- 2727 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 70,022

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 1000 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3028

4. अशोक कुमार ठाकुर:- 140 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3168

4. उत्तम कुमार यादव:- 120 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1386

5. किशन कुमार बथवाल:- 43 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 724

6. राजेन्द्र कुमार:- 91 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1720

7. कुल नोटा:- 3669

15वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 1763 वोट से आगे

1. गंगा नारायण सिंह:- 5355 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 69,058

2. हफीजुल हसन:- 3923 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 67,295

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 1000 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 3028

4. उत्तम कुमार यादव:- 88 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1266

5. किशन कुमार बथवाल:- 74 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 681

6. राजेंद्र कुमार:- 243 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1629

7. कुल नोटा:- 3332

14वें राउंड में बढ़त का अंतर हुआ कम

1. हफीजुल हसन:- 2880 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 63,372

2. गंगा नारायण सिंह:- 6262 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 63,703


3.अशोक कुमार ठाकुर:- 514 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 2028

4.उत्तम कुमार यादव:- 75 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1178

5.किशन कुमार बथवाल:- 59 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 607

6.राजेन्द्र कुमार:- 157 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1386

7. कुल नोटा:- 3045

13वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी 3051 वोट से आगे

1. हफीजुल हसन:- 3501 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 60492

2. गंगा नारायण सिंह:- 4885 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 57441

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 103 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1514

4.उत्तम कुमार यादव:- 138(निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1103

5.किशन कुमार बथवाल:- 38 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 548

6.राजेन्द्र कुमार:- 65 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1229

7. कुल नोटा:- 2764

12वें राउंड में 4435 वोट से आगे हैं झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन

1. हफीजुल हसन : 3549 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत : 56,991

2. गंगा नारायण सिंह : 4388 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत : 52,556

3.अशोक कुमार ठाकुर : 66 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत : 1411

4. उत्तम कुमार यादव : 36 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत : 965

5. किशन कुमार बथवाल : 38 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत : 510

6. राजेंद्र कुमार : 45 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत : 1164

7. कुल नोटा : 2614

11वें राउंड में झामुमो गठबंधन हफीजुल हसन 5,274 वोट से आगे

1. हफीजुल हसन:- 6345 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 53442

2. गंगा नारायण सिंह:- 2739 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 48168

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 84 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1345

4.उत्तम कुमार यादव:- 153 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 929

5.किशन कुमार बथवाल:- 41 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 472

6.राजेन्द्र कुमार:- 71 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1119

7. कुल नोटा:- 2489

10 राउंड में बीजेपी प्रत्याशी को मिले 5096 वोट

10 राउंड की गिनती पूरी हो गयी है. इस राउंड में भी झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन अपनी बढ़त बनाये हुए हैं. हालांकि, 10वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को 5096 वोट मिले हैं जबकि झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन को 3233 वोट मिले हैं. इस तरह से हफीजुल हसन को 10वें राउंड को मिला कर कुल 47,097 वोट मिल चुके हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह को कुल 45,429 मिले हैं.

10वें राउंड में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी 1,668 वोट से आगे

1. हफीजुल हसन:- 3233 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 47097

2. गंगा नारायण सिंह:- 5096 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 45429

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 275 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1261

4.उत्तम कुमार यादव:- 104 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 776

5.किशन कुमार बथवाल:- 43 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 431

6.राजेन्द्र कुमार:- 111 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 1048

7. कुल नोटा:- 2342

10वें राउंड की गिनती जारी

मुधुपुर विधानसभा उपचुनाव का मतगणना धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. अब तक नौ राउंड की गिनती हो चुकी है. नौ राउंड में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी सह झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन अपनी बढ़त बरकरार रखे हैं. हफीजुल बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण से आगे चल रहे हैं. वहीं, तीसरे स्थान की बात करें तो नोटा है. 9वें राउंड में नोटा को 2115 वोट मिले हैं.

9वें राउंड में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी 3,531 वोट से आगे

1. हफीजुल हसन:- 4456 (जेएमएम)
कुल प्राप्त मत:- 43,864

2. गंगा नारायण सिंह:- 5628 (बीजेपी)
कुल प्राप्त मत:- 40,333

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 82 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 986

4.उत्तम कुमार यादव:- 58 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 672

5.किशन कुमार बथवाल:- 38 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 388

6.राजेन्द्र कुमार:- 94 (निर्दलीय)
कुल प्राप्त मत:- 937

7. कुल नोटा:- 2115

8वें राउंड में झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन 4,703  वोट से आगे

1. हफीजुल हसन :- 5094 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत :- 39,408

1. गंगा नारायण सिंह :- 4467 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत :- 34,705

3.अशोक कुमार ठाकुर :- 87 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 904

4. उत्तम कुमार यादव :- 118 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 614

5. किशन कुमार बथवाल :- 51 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 350

6. राजेन्द्र कुमार :- 104 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 843

7. कुल नोटा :- 1903

7वें राउंड तक तीसरे स्थान पर नोटा

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के 8वें राउंड की गिनती जारी है. 7वं राउंड तक झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह से आगे चल रहे हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर नोटा है. मधुपुर की 1698 मतदाताओं ने अब तक नोटा का प्रयोग किया है.

तकनीक समस्या के कारण जानकारी अपलोड होने में हो रही है दिक्कत : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर डीसी नैंसी सहाय ने जानकारी दी कि ECI के पोर्टल पर तकनीकी समस्या के कारण मतगणना से जुड़ी जानकारी अपलोड नहीं हो पा रही है. जिस वजह से मतगणना से जुड़ी जानकारी साझा करने में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इससे जुड़ी और मतगणना को लेकर जानकारी साझा की जायेगी. इसके अलावा मतगणना से जुड़ी प्रकिया सामान्य प्रेक्षक की देखरेख में लगातार चल रही है.

8वें राउंड की चल रही है गिनती

8वें राउंड की गिनती चल रही है. 7वें राउंड में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन 5,625 वोट से बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह से आगे चल रहे हैं.

सातवें राउंड की गिनती पूरी, झामुमो प्रत्याशी ने बनायी बढ़त

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग जारी, सातवें राउंड की गिनती पूरी

1. गंगा नारायण सिंह :- 3231 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत :- 30238

2. हफीजुल हसन :- 5625 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत :- 34314

3.अशोक कुमार ठाकुर :- 89 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 817

4.उत्तम कुमार यादव :- 66(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 496

5.किशन कुमार बथवाल :- 40(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 299

6.राजेन्द्र कुमार :-85(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 739

7. कुल नोटा :- 1698

छठे राउंड की गिनती पूरी, झामुमो प्रत्याशी ने बनायी बढ़त

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग जारी, छठे राउंड की गिनती पूरी

1. गंगा नारायण सिंह :-2713 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत :- 27007

2. हफीजुल हसन :- 7858 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत :- 28689

3.अशोक कुमार ठाकुर :- 94 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 728

4.उत्तम कुमार यादव :- 50(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 430

5.किशन कुमार बथवाल :- 34(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 259

6.राजेन्द्र कुमार :-106(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 654

7. कुल नोटा :- 1507

पांचवें राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी चल रहे आगे

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग जारी, पांचवें राउंड की गिनती पूरी

1. गंगा नारायण सिंह:-2750 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत:- 24294

2. हफीजुल हसन:- 6348 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 20831

3.अशोक कुमार ठाकुर:- 104 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 634

4.उत्तम कुमार यादव:- 58(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 380

5.किशन कुमार बथवाल:- 55(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 225

6.राजेन्द्र कुमार:-104(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 548

7. कुल नोटा:- 1335

मतगणना केंद्र पर पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी

मधुपुर उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. चौथे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद मतगणना केंद्र पर बीजेपी प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह पहुंचे. आपको बता दें कि फिलहाल वे झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन से आगे चल रहे हैं.

Undefined
Madhupur by election 2021 result : मधुपुर उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन 5247 वोट से जीते, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट 6
चौथे राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी चल रहे आगे

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग जारी, चौथे राउंड की गिनती पूरी

1. गंगा नारायण सिंह :-5432 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत :- 21544

2. हफीजुल हसन :- 4205 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत :- 14483

3.अशोक कुमार ठाकुर :- 124 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 530

4.उत्तम कुमार यादव :- 72(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 322

5.किशन कुमार बथवाल :- 42(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 170

6.राजेन्द्र कुमार :-99(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत :- 444

7. कुल नोटा :- 1144

तीसरे राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी चल रहे आगे

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर तीसरा राउंड के वोटों की गिनती पूरी हो गयी है.

1. गंगा नारायण सिंह – 5391 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत – 16112

2. हफीजुल हसन – 2642 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत – 10278

3.अशोक कुमार ठाकुर – 92 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत – 406

4.उत्तम कुमार यादव – 75 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत – 250

5.किशन कुमार बथवाल – 25(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत – 128

6.राजेन्द्र कुमार -75 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत – 345

7. कुल नोटा – 814

मतगणना केंद्र पहुंचे झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन

झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व झामुमो प्रत्याशी हफीजुल हसन मतगणना केंद्र पहुंचे. वोटों की गिनती जारी है. कुल 24 राउंड में वोटों की गिनती होगी. अभी दूसरे राउंड की गिनती पूरी हुई है.

Undefined
Madhupur by election 2021 result : मधुपुर उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन 5247 वोट से जीते, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट 7
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग में दूसरा राउंड भी पूर्ण

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग में दूसरा राउंड भी पूर्ण हो गया है.

1. गंगा नारायण सिंह -4862 (बीजेपी)

कुल प्राप्त मत – 10721

2. हफीजुल हसन:- 4655 (जेएमएम)

कुल प्राप्त मत:- 7636

3. अशोक कुमार ठाकुर – 136 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत:- 314

4. उत्तम कुमार यादव – 80 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत – 175

5. किशन कुमार बथवाल – 34(निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत – 103

6. राजेन्द्र कुमार -118 (निर्दलीय)

कुल प्राप्त मत – 270

7. कुल नोटा – 606

मधुपुर उपचुनाव में पहले राउंड की गिनती पूरी

मधुपुर उपचुनाव में पहले राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. प्रत्याशियों को इतने वोट मिले हैं. इसमें बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर झामुमो प्रत्याशी हैं.

1. गंगा नारायण सिंह- 5859 (बीजेपी)

2. हफीजुल हसन – 2981 (जेएमएम)

3.अशोक कुमार ठाकुर – 178 (निर्दलीय)

4.उत्तम कुमार यादव – 95 (निर्दलीय)

5. किशन कुमार बथवाल – 69(निर्दलीय)

6.राजेन्द्र कुमार -152 (निर्दलीय)

7. नोटा – 366

काउंटिंग जारी, डाक मतपत्रों के बाद इवीएम के वोटों की गिनती

झारखंड के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर काउंटिंग जारी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई काउंटिंग में पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है. इसके बाद EVM के वोट गिने जा रहे हैं.

ये है एप की खासियत 

यह एप्लिकेशन निर्वाचन अधिकारियों को सॉफ्टवेयर में सारिणी-वार डेटा दर्ज करने की अनुमति देता है, जिससे समय में काफी बचत होती है और परिणाम और रुझान आंकड़ों को त्रुटि-मुक्त बना देता है. ईसीआई की आईसीटी टीम द्वारा विकसित गणना सॉफ्टवेयर, मतगणना प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रकार की वैधानिक रिपोर्टों के निर्माण की सुविधा प्रदान करता है, जो निर्वाचन अधिकारियों के लिए अनिवार्य हैं जैसे कि फॉर्म -20 तैयारी / अंतिम परिणाम शीट का संकलन, परिणाम की औपचारिक घोषणा के लिए 21-सी इत्यादि. निर्वाचन अधिकारी मतगणना समाप्त होने के बाद इन सिस्टम-जेनरेटेड रिपोर्ट्स को डाउनलोड कर सकते हैं.

यहां देखिए रिजल्ट

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने एक एकीकृत आईसीटी काउंटिंग एप्लिकेशन (counting application ) विकसित किया है जो वेबसाइट http://results.eci.gov.in और मतदाता हेल्पलाइन (एंड्रॉइड और आईओएस) मोबाइल ऐप पर चुनाव परिणाम प्रदर्शित करेगा. यह आंकड़ा भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित केंद्रीयकृत सॉफ्टवेयर ‘एनकोर’ में सीधे निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दर्ज किया जाता है.

डाक मतपत्रों की हो रही गिनती

निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. मतगणना से जुड़ी पहली जानकारी मतगणना के 1 घंटे के बाद उपलब्ध होगी. डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की जाएगी.

कड़ी सुरक्षा में हो रही काउंटिंग

देवघर जिलान्तर्गत मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शांतिपूर्ण रूप से मतगणना शुरू हो चुकी है. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

71.60 प्रतिशत हुई थी वोटिंग

आपको बता दें कि 17 अप्रैल को कोरोना के साये में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया था. कहीं किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई थी. कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मधुपुर के 71.60 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 2019 के चुनाव की तुलना में 2.17 प्रतिशत वोट इस बार कम पड़े. मतदान में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक उत्साह दिखाया था.

त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच के बीच काउंटिंग

मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गयी कि केंद्र के आसपास त्रि-स्तरीय सुरक्षा कवच और पुलिस का सुरक्षा घेरा रहेगा, ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति काउंटिंग हॉल के अंदर नहीं जा सके. एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट को पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ पुलिस की सुरक्षा घेरे के साथ नियुक्त किया गया है.

Undefined
Madhupur by election 2021 result : मधुपुर उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन 5247 वोट से जीते, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट 8
परिणाम के बाद रैली व जुलूस पर रोक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के नतीजे घोषित किये जाने के बाद किसी तरह की रैली, विजय जुलूस या जश्न पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. नतीजों के बाद जीतने वाले प्रत्याशी सिर्फ 2 लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा पायेंगे.

बिना कोरोना रिपोर्ट व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगी इंट्री

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिना कोविड टेस्ट रिपोर्ट व वैक्सीनेशन के दूसरी डोज के सर्टिफिकेट के मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. गेट पर पहचान पत्र सहित ये दोनों ही सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा.

Undefined
Madhupur by election 2021 result : मधुपुर उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन 5247 वोट से जीते, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट 9
काउंटिंग को लेकर ऐसी है व्यवस्था

देवघर डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि मतगणना जल्दी संपन्न कराने के लिए कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 3 हॉल में 21 टेबुल बनाये गये हैं. काउंटिंग की सारी एक्टिविटी की क्लोज सर्किट कैमरा से क्लोज मॉनिटरिंग होगी. मतगणना हॉल में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, अग्निशमन, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी. कोविड नियमों के अनुपालन के लिए थर्मल स्कैनिंग, रैट चेकिंग, एंबुलेंस की टीम की व्यवस्था की गयी है.

थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना 

झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर विधानसभा उपचुनाव, 2021 की मतगणना को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. 2 मई की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय ने दी.

तलाशी के बाद एंट्री

मतगणना स्थल में पुलिसकर्मियों द्वारा तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिया जायेगा. इसके अलावा चरकी पहाड़ी स्थित बज्र गृह सेंटर की सुरक्षा को लेकर जैप और पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही चारों ओर सीसीटीवी कैमरा व बैरिकेडिंग भी किये गये हैं.

त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच के बीच होगी मतगणना

मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर डीसी ने जानकारी दी कि केंद्र के आसपास त्रि-स्तरीय सुरक्षा कवच और पुलिस का सुरक्षा घेरा रहेगा, ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति काउंटिंग हॉल के अंदर नहीं जा सके. एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट को पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ पुलिस की सुरक्षा घेरे के साथ नियुक्त किया गया है.

Undefined
Madhupur by election 2021 result : मधुपुर उपचुनाव में झामुमो गठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन 5247 वोट से जीते, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट 10
परिणाम के बाद रैली व जुलूस पर रोक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के नतीजे घोषित किये जाने के बाद किसी तरह की रैली, विजय जुलूस या जश्न पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है. नतीजों के बाद जीतने वाले प्रत्याशी सिर्फ दो लोगों के साथ ही अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने जा पायेंगे.

निगेटिव रिपोर्ट

देवघर की जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने जानकारी दी कि मतगणना शुरू होने के 48 घंटे के भीतर आरपीसीआर/रैट रिपोर्ट (निगेटिव) या टीकाकरण रिपोर्ट उपलब्ध करानी पड़ेगी.

126 मतगणना एजेंट में पांच कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को सदर अस्पताल, देवघर एवं अनुमंडल अस्पताल, मधुपुर में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगा कर उम्मीदवार व मतगणना एजेंटों का सैंपल लिया गया था. चिह्नित दोनों अस्पतालों से कुल 126 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इसमें पांच मतगणना एजेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी थी और बाकी सभी उमीदवार व मतगणना एजेंट की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी.

वैक्सीनेशन के दूसरी डोज का सर्टिफिकेट जरूरी 

देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिना कोरोना टेस्ट रिपोर्ट व वैक्सीनेशन के दूसरी डोज के सर्टिफिकेट के मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. गेट पर पहचान पत्र सहित ये दोनों ही सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा.

कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन

देवघर के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज दो मई की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नैंसी सहाय ने दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए तीन हॉल में 21 टेबुल बनाये गये हैं. काउंटिंग की सारी एक्टिविटी की क्लोज मॉनिटरिंग होगी.

कोरोना जांच के लिए लगा था कैंप

देवघर की डीसी नैन्सी सहाय ने जानकारी कि मतगणना शुरू होने के 48 घंटे के अंदर का निगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट उपलब्ध कराना अनिवार्य है. 2 मई को होने वाली मतगणना को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए डीसी के आदेश से नये सदर हॉस्पिटल परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोविड टेस्टिंग विशेष कैंप का आयोजन किया गया था, ताकि अपनी सुविधा अनुसार सभी संस्थाओं के मीडिया प्रतिनिधि अपना कोविड टेस्ट करा सकें.

जरूरी है कोरोना जांच रिपोर्ट

प्रत्याशियों और मतगणना एजेंटों के बाद अब चुनाव आयोग का मीडिया प्रतिनिधियों के लिए भी कोविड संबंधित गाइडलाइन जारी की गयी है. इसके तहत अब मधुपुर उपचुनाव 2021 की मतगणना का कवरेज करने के लिए जाने वाले सभी मीडिया प्रतिनिधियों को भी कोरोना जांच रिपोर्ट और वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक के बिना मतगणना केंद्र में कोई प्रवेश नहीं कर सकते हैं. इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर डीसी नैन्सी सहाय ने दी.

जांच का निर्देश

काउंटिंग शुरू होने के 2 घंटे पूर्व विशेष शाखा को एंटी सबोनेट जांच करने का निर्देश दिया गया है. काउंटिंग स्थल के लॉ एंड ऑर्डर का वरीय प्रभार देवघर SDO दिनेश यादव व प्रभारी SDPO सह मुख्यालय DSP मंगल सिंह जामुदा को दिया गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बॉडी प्रोटेक्टर, लाठी व वाटर कैनन के साथ मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है. वहीं, अग्निशमन विभाग को दमकल की गाड़ियां तैयार रखने को कहा गया है.

ड्यूटी पर QRT टीम की तैनाती

आकस्मिक नियंत्रण कक्ष एवं मीडिया गैलरी अलग से बनाया गया है. वहीं, अलग से मतगणना स्थल पर गश्ती की व्यवस्था की गयी है. QRT टीम को भी ड्यूटी पर लगाया गया है.

थ्री लेयर सेक्यूरिटी

कोरोना संक्रमण को लेकर भीड़ नहीं लगने देने व जुलूस आदि पर रोक संबंधित आदेश पहले ही जारी हो चुका है. इधर, स्ट्रॉन्ग रूम के मुख्य गेट पर 3 स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. वहीं, 2 ड्रॉप गेट बनाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. स्ट्रॉन्ग रूम के 100 मीटर की दूरी पर वाहनों को रोकने की व्यवस्था की गयी है.

सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग

आज रविवार की सुबह 8 बजे से काउंटिंग (मतगणना) शुरू होगी. इसके पूर्व मतगणनाकर्मियों के अलावा कैंडिटेड सहित उनके एजेंट आदि की पहचान कर इंट्री दी जायेगी. काउंटिंग स्थल में इंट्री के लिए सभी के पास के साथ-साथ कोरोना वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र या RT-PCR की जांच रिपोर्ट दिखानी होगी.

तीन हॉल, 21 टेबुल

स्ट्रॉन्ग रूम परिसर के आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए तीन हॉल में 21 टेबुल बनाये गये हैं. काउंटिंग की सारी एक्टिविटी की क्लोज मॉनिटरिंग की जायेगी.

सुरक्षा के कड़े प्रबंध

कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन रोड स्थित नये संप्रेषण गृह में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. काउंटिंग में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट सहित पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.

मधुपुर सीट पर फैसले का दिन आज 

झारखंड के देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग (मतगणना) को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आज रविवार (2 मई) को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जायेगी. आपको बता दें कि 17 अप्रैल को इस सीट पर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ था और प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में लॉक है. झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन झामुमो प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी से गंगा नारायण सिंह समेत अन्य उम्मीदवार हैं. आज इनकी किस्मत का फैसला होगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें