चतरा. लाला प्रीतम बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए शपथ ली. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षित युवा वर्ग के माध्यम से समय-समय पर विभिन्न संगठनों की सहायता से गोष्ठी, चित्रकारी, निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. व्याख्याता रंजीत कुमार ने कहा कि राष्ट्र की सर्वोच्च शक्ति संविधान में निहित है. इस अवसर पर शिक्षिका काजल कुमारी, मधु कुमारी, पुष्पा कुमारी, कॉलेज की निदेशिका ललिता कुमारी ने भी मतदाता दिवस पर अपने विचार रखे. मौके पर राजेश्वर साव, गुलजार हुसैन, बबीता कुमारी, नूतन कुमारी, निशी कुमारी, सोनाली समेत कई उपस्थित थे.
कविता समाज का आइना होती हैं : प्रदेश अध्यक्ष
चतरा. ग्रामोदय चेतना केंद्र में अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच जिला इकाई का वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ संध्या रानी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में मंच के प्रदेश अध्यक्ष मोना बग्गा, विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, मुखिया अनिता यादव, ललिता यादव, शिक्षिका सुप्रिया रश्मि व सचिव प्रभा गुप्ता उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि कविता समाज का आइना होती है और नारी चेतना को सशक्त बनाने में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच का उद्देश्य बालिकाओं के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, समानता, आत्मविश्वास को सशक्त बनाना है. मौके पर डॉ सबिता बनर्जी, श्वेता सिंह, कविता फुलवंती, मीनाक्षी जायसवाल, माधवी गुप्ता, शोभा कुजूर, अरुंधति दत्ता समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
