बौधाडीह के सीएलएफ कार्यालय में चोरी

थाना क्षेत्र के बौधाडीह आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति कार्यालय (सीएलएफ) में शनिवार की रात चोरी की घटना घटी.

By ANUJ SINGH | June 8, 2025 7:13 PM

कुंदा. थाना क्षेत्र के बौधाडीह आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति कार्यालय (सीएलएफ) में शनिवार की रात चोरी की घटना घटी. अपराधी गेट का ताला तोड़ अंदर घुसे और कार्यालय में रखे पांच हजार नकद समेत सामान की चोरी कर ली. आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर महिला पहुंची, तो नकद व सामान गायब पाया. इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी. पुलिस वहां पहुंच मामले की जानकारी ली. साथ ही चोरों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया. महिलाओं ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है