थाना दिवस पर पांच मामले का निष्पादन
सदर थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया.
चतरा. सदर थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्या पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखी. ज्यादातर भूमि विवाद के मामले आये. इसके अलावा पारिवारिक कलह, मारपीट समेत अन्य मामले आये. पांच मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं अन्य मामलों के निबटारा के लिए समय दिया गया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर हर सप्ताह बुधवार को थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से थाना दिवस में पहुंच कर छोटे-मोटे मामले का निष्पादन कराने की अपील की. मौके पर महिला पुलिस अवर निरीक्षक फिरदौस नाज, एएसआई महेंद्र ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक चंद्रशेखर आजाद, ईश्वर रविदास समेत कई लोग उपस्थित थे. लेपो विद्यालय में बाल संसद का गठन सिमरिया. उत्क्रमित प्लस टू उवि लेपो में बुधवार को बाल संसद का गठन हुआ. चुनाव के माध्यम से 60 सांसदों का चयन किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री पद के चार उम्मीदवार थे. सबसे ज्यादा मत मिलने पर ममता कुमारी प्रधानमंत्री बनीं. अजय कुमार उप प्रधानमंत्री, बाल संसद अध्यक्ष के रूप में प्रदीप यादव का चयन किया गया. सभी चयनित प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक ने माला पहनाकर बधाई दी. मौके पर शिक्षक शैलेश कुमार राणा, मनोज रविदास, मेराज नियाजी, अनुज कुमार, गीत श्रुति, अजमतउल्लाह, जय दुर्गेश कुमार, महेंद्र राम, किरण खाखा, संजय कुमार गुप्ता अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
