32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja 2020 : महाष्टमी पर मां भद्रकाली मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच दी गयी संधि बलि

Durga Puja 2020 : इटखोरी (विजय शर्मा) : शारदीय नवरात्र की महाष्टमी के दिन मां महागौरी की आराधना हुई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में संधि बलि दी गई. सरकारी स्तर पर बीडीओ विजय कुमार, सीओ सह सचिव बैद्यनाथ कामती, थाना प्रभारी सचिन दास, सीताराम सिंह व नागेश्वर यादव ने परंपरा का निर्वहन किया.

Durga Puja 2020 : इटखोरी (विजय शर्मा) : शारदीय नवरात्र की महाष्टमी के दिन मां महागौरी की आराधना हुई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में संधि बलि दी गई. सरकारी स्तर पर बीडीओ विजय कुमार, सीओ सह सचिव बैद्यनाथ कामती, थाना प्रभारी सचिन दास, सीताराम सिंह व नागेश्वर यादव ने परंपरा का निर्वहन किया.

आज निर्धारित समय 11:27 बजे दिन में बलि दी गई. बलि में पंच फल भुआ, सेव, ईख, नारियल व संतरा की बलि दी गयी. इस मौके पर कई क्षेत्रों से भक्त आये थे. बलि दिये जाते ही मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा. संधि बलि के दौरान मंदिर परिसर का दृश्य अलौकिक था.

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए भक्त महाष्टमी पूजा में शामिल हुए. प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सभी को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जाता रहा. लोग स्वयं सतर्क दिखे. लगभग एक घंटा तक मंत्रोच्चार हुआ. साधना चबूतरा साधकों से भरा था.

Also Read: Double Murder Case : झारखंड में दो युवकों की हत्या मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, सीएम हेमंत सोरेन ने दिया था कार्रवाई का आदेश

उपायुक्त दिव्यांशु झा ने सपरिवार मां भद्रकाली का दर्शन किया. उसके बाद पंचमुखी हनुमान, शनिदेव, सहस्त्रशिवलिंगम व बौद्ध स्तूप का भी दर्शन किया. उनके साथ मां पिताजी, पत्नी व बच्चे थे. डीसी ने उत्तर वाहिनी मोहने नदी को भी देखा.

Also Read: बिहार, बंगाल और यूपी के लिए जमशेदपुर से इस दिन से चलेंगी 125 बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत

महाष्टमी की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम को मां भद्रकाली मंदिर को गेंदा के फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था. स्थानीय युवकों ने दीपोत्सव मनाया. एक हजार दीयों से मंदिर परिसर को जगमग किया गया था. पूरा परिसर जगमगा रहा था. दीपोत्सव में दीपक गिरी, राहुल चौरसिया, सुमित गुप्ता, सागर तिवारी, निरंजन रजक समेत कई युवकों ने सहयोग किया. बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव शुक्रवार शाम को महाआरती में शामिल हुए. मंदिर में शनिवार को दिनभर भक्तों का आना-जाना लगा रहा.

Also Read: Viral Pics : लालू प्रसाद से बिहार के राजद नेता की मुलाकात की तस्वीर वायरल, बीजेपी ने सरकार को घेरा, किसके आदेश पर
मिली मिलने की अनुमति ?

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें