टंडवा : पिछले दो दिन से हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे है, वहीं दूसरी ओर तबाही झेलनी पड़ रही है. बारिश के कारण पांडे मोड़ राहम पथ में सीसीएल द्वारा बनायी गयी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. टंडवा के कई मुहल्लों में बारिश का पानी घुस जाने के कारण लोगों को घर से निकलना दूभर हो गया है.
इसके अलावा मगध आम्रपाली कोल परियोजना में कोयला व ओबी कार्य पूरी तरह ठप है. इससे उत्खनन का काम कर रही रेड्डी कंपनी को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के उतराठी, कबरा, सिसई, डहू, बड़गांव पंचायत टापू बन गये है. लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है.