Advertisement
मगध परियोजना में आज से होगा कोयला का उठाव
टंडवा : पिछले तीन दिनों से बंद मगध परियोजना से कोयला का उठाव शनिवार से होगा. शुक्रवार को सीसीएल अधिकारी के साथ हुई वार्ता के बाद ग्रामीणों ने कांटा घर चालू करने को लेकर हरी झंडी दे दी. आंदोलित रैयतों से वार्ता करने को लेकर मगध आम्रपाली जीएम एके ठाकुर व एरिया मैनेजर संजय कुमार, […]
टंडवा : पिछले तीन दिनों से बंद मगध परियोजना से कोयला का उठाव शनिवार से होगा. शुक्रवार को सीसीएल अधिकारी के साथ हुई वार्ता के बाद ग्रामीणों ने कांटा घर चालू करने को लेकर हरी झंडी दे दी. आंदोलित रैयतों से वार्ता करने को लेकर मगध आम्रपाली जीएम एके ठाकुर व एरिया मैनेजर संजय कुमार, मिथलेश कुमार, एसटी घोष, आरके सिंह समेत कई अधिकारी मासीलौंग गांव पहुंचे.
रैयतों ने समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्र में 12 कुआं व एक तालाब कोयला खाद्यान में चला गया. बचे हुए कुएं भी सूख गये हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य सुविधा, रोजगार देने, धूल नियंत्रण आदि समस्याओं से रैयतों ने अवगत कराया. जीएम ने रैयतों को अश्वस्त किया कि हर कार्य रैयतों के हित में होगा.
पानी के मुद्दे पर जीएम ने कहा कि प्रत्येक घर में पीने के अलावे अन्य इस्तेमाल के लिए टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. सात मार्च से मासीलौंग में डिस्पेंसरी व चिकित्सक की व्यवस्था करने, सार्वजनिक शौचालय बनाने, पानी छिड़काव करने, मकान, पेड़, कुआं के लंबित मुआवजा का भुगतान करने आदि का सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके बाद रैयतों ने कोयला उठाव होने देने पर सहमती जतायी. मौके पर प्रमुख सीताराम साहू, मुखिया बहादुर उरांव, तुलसी गंझू, सुरेश रामकुमार, बालेश्वर, बहादुर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement