झारखंड वैश्य क्रांति रथ का चतरा में स्वागत
चतरा : झारखंड वैश्य क्रांति रथ सोमवार को चतरा पहुंचा. पुराना पेट्रोल पंप के समीप वैश्य समाज के लोगों ने रथ का स्वागत किया. इस दौरान रथ के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. लोगों ने पूरे शहर का भ्रमण किया.
दो जगह नुक्कड़ सभा भी की गयी. केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने सरकारी नौकरी में झारखंड के वैश्यों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की.
उन्होंने कहा कि रथ के माध्यम से समाज के लोगों को एकजुट करना है. इसके बाद रथ कोडरमा के लिए रवाना हो गया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, भोला प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, इंदु भूषण गुप्ता, अजीत कुमार केसरी, विकास कुमार केसरी, बृज मोहन प्रसाद केसरी, विजय खंडेलवाल, संजीव मित्तल, प्रमोद अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, भैरो लाल गुप्ता, संतन केसरी, विजय गुप्ता आदि थे.
सिमरिया में भी स्वागत हुआ : सिमरिया. झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के जनक्रांति रथ का डाडी व सिमरिया में स्वागत किया गया. सौ से अधिक मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने रथ का स्वागत किया. इस मौके पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया.
इस मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि 80 प्रतिशत कर वैश्य समाज द्वारा सरकार को मुहैया कराया जाता है, मगर राज्य सरकार द्वारा वैश्य जाति को नौकरी में आरक्षण नहीं दिया जा रहा है. सरकार से वैश्य जाति को आरक्षण देने की मांग की. मौके पर गोपाल साहू, देवनंदन साहू, नरेश साव, राजीव कुमार, वीरेंद्र गुप्ता, तारा साहू आदि थे.