चतरा : चतरा के सजना गांव का 16 वर्षीय राहुल कुमार का जीवन बेड़ियों में जकड़ा है़ मंद बुद्धि होने के कारण पिछले आठ साल से उसे पैरों में बेड़ी डाल कर रखा जा रहा है़ राहुल के पिता की माैत हाे चुकी है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
घरवाले उसका इलाज कराने में असमर्थ हैं. राहुल की मां मीना देवी दूसरे के घरों में बर्तन साफ कर जीविका चला रही है़ उसकी मां बताती है कि घर से कहीं भाग जाने के डर से उसके पैरों में बेड़ी लगा दी है़ कई बार राहुल घर से भाग चुका है़ घर पर देखभाल करनेवाला भी कोई नहीं है़