चतरा : लावालौंग प्रखंड की रीमी पंचायत के कलगी गांव से 95 बोरा बीपीएल का अनाज बरामद किया गया. पुलिस अनाज जब्त कर थाना ले आयी है. पंचायत की मुखिया शांति देवी को कलगी गांव के संतोष प्रसाद के घर अनाज रखने की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी एसडीओ को दी गयी.
एसडीओ सतीश चंद्रा ने बीडीओ व थाना प्रभारी को उक्त गांव भेज कर चावल जब्त करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया कि जांच का निर्देश एमओ को दिया गया है. बताया जाता है कि चावल कालाबाजारी के लिए रखा गया था. उन्होंने बताया कि इसमें परिवहन अभिकर्ता व डीलर की संलिप्तता मानी जा रही है.
सोमवार को झरदार के डीलर विश्वनाथ यादव के घर पहुंचाने के लिए अनाज का उठाव हुआ था. अनाज डीलर के घर नहीं पहुंचा कर दूसरे गांव में रखा गया था. इसकी सूचना पाकर उप प्रमुख बैजनाथ प्रसाद भी कलगी गांव पहुंच़े डीलर ने इससे संलिप्तता से इनकार किया है. कहा कि चावल का रिसीव उनके द्वारा नहीं किया गया है.