फोटो- 24सीएच 9में सेहदा बिरहोर कॉलोनी 10 में खराब चापाकलचतरा. सेहदा गांव के बिरहोरों की जिंदगी फटेहाल है. इनके पास न कोई रोजगार है और न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई रोजगार मुहैया कराया गया. जिला प्रशासन की ओर से सुविधा के नाम पर सिर्फ लाल कार्ड व जॉब कार्ड बनाया गया. ताकि जनवितरण दुकान से राशन व मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार मिल सके. लेकिन बिचौलियों ने बिरहोरों से जॉब कार्ड लेकर अपना काम निकाल रहे हैं. सेहदा के बिरहोर टोली के बिरहोर रोजगार के अभाव में सभी परिवार पत्थर तोडकर जैसे तैसे अपना जीवन गुजार रहे हैं. कल्याण विभाग द्वारा दस साल पूर्व आवास का निर्माण कराया गया था, लेकिन वह आवास अभी जर्जर हो गयी है. जर्जर मकान की मरम्मत विभाग द्वारा नहीं किया गया. गांव में चापाकल की स्थिति भी खराब है. बिरहोर परिवार ढोडा से गंदा पानी पीने को विवश है.क्या कहते हैं बिरहोरगांव के बिरजु बिरहोर, उमेश बिरहोर, सरयु बिरहोर, छोटू बिरहोर, मुनिया, बसंती बिरहोरिन ने बताया कि हमलोगांे की स्थिति को देखने कई पदाधिकारी आते हैं और सिर्फ झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं. पदाधिकारी बिरहोरों के उत्थान नहीं, बल्कि अपने उत्थान में लगे हुए हैं.क्या कहते हैं पदाधिकारीजिला कल्याण पदाधिकारी भोला नाथ लांगुरी ने कहा कि एसी/डीसी बिल क्लीयर नहीं होने के कारण केंद्र सरकार द्वारा राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिसके कारण आवास मरम्मति व बिरहोरों के उत्थान से संबंधित कई कार्य बाधित है. राशि उपलब्ध होते ही बिरहोरों को सभी लाभ दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
सेहदा के बिरहोर फटेहाल की जिंदगी गुजार रहे हैं
फोटो- 24सीएच 9में सेहदा बिरहोर कॉलोनी 10 में खराब चापाकलचतरा. सेहदा गांव के बिरहोरों की जिंदगी फटेहाल है. इनके पास न कोई रोजगार है और न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई रोजगार मुहैया कराया गया. जिला प्रशासन की ओर से सुविधा के नाम पर सिर्फ लाल कार्ड व जॉब कार्ड बनाया गया. ताकि जनवितरण दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement