इटखोरी : बारिश की इस झड़ी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में तीन दिन से लगातार रुक–रुक कर बारिश हो रही है.
कच्चे व पक्के मकानों से पानी टपकने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गरीब परिवार के लोग जाग कर रात बिता रहे हैं. कई लोग दूसरे के घरों में शरण लेकर रह रहे हैं. धनखेरी के भुइयां टोला व पगार के दलितों के अधिकांश मकानों से पानी टपक रहा है.
धनखेरी निवासी सुदन भुइयां, भिखारी भुइयां, संजय भुइयां, दहन भुइयां व राजू भुइयां अपने मकान में प्लास्टिक बांध कर बरसात से बचने का प्रयास कर रहे हैं. प्रभावित लोगों ने कहा कि हल्की बारिश होते ही मकानों से पानी टपकने लगता है. ज्ञात हो कि इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में एक सप्ताह में 179.4 मिमी बारिश हुई है. इससे दैनिक मजदूरों के समक्ष भी भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.