9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान प्रदर्शनी में आशा अव्वल

फोटो ़ हंटरगंज 1 में प्रदर्शनी के साथ छात्र-छात्राएं व शिक्षक़ हंटरगंज. राम नारायण राजकीयकृत उवि हंटरगंज में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के 12 स्कूल के 50 छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी में उवि धरधरा, तेतरिया, अकौना, डाटम, बांका, घंघरी, जोरी, दंतार, पांडेयपुरा व भोजपुर के […]

फोटो ़ हंटरगंज 1 में प्रदर्शनी के साथ छात्र-छात्राएं व शिक्षक़ हंटरगंज. राम नारायण राजकीयकृत उवि हंटरगंज में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के 12 स्कूल के 50 छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रस्तुत किया. प्रदर्शनी में उवि धरधरा, तेतरिया, अकौना, डाटम, बांका, घंघरी, जोरी, दंतार, पांडेयपुरा व भोजपुर के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रथम पुरस्कार कस्तूरबा उवि जोरी की आशा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार उवि हंटरगंज की सोनम कुमारी व तृतीय पुरस्कार उवि घंघरी के सोनू कुमार को मिला. उक्त तीनों छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया. जज की भूमिका में बीआरपी रवींद्र कुमार व शिक्षक सच्चिनंद सिंह थे. मौके पर शिव प्रकाश उपाध्याय, किशोर सिंह, उमेश तिवारी, सहदेव प्रसाद, धनेश्वर सिंह आदि थे. कार्यक्रम के लिए बीइइओ ने राशि उपलब्ध करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें