चतरा : उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के पीड़ित लोगों के सहायतार्थ के लिए काली मंदिर स्थित गॉड फ्रे पब्लिक स्कूल द्वारा पांच हजार 855 रुपये दिये गय़े विद्यालय के प्राचार्य नीरज सहाय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में कार्यालय प्रभारी उदय कुमार के पास राशि जमा की.
उन्होंने केदारनाथ मंदिर में हुए घटना पर दुख व्यक्त किया. मालूम हो कि अभाविप ने शिक्षकों से उत्तराखंड में पीडित लोगों के सहायता के लिए धन सहयोग करने की अपील की थी.
लावालौंग : उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोगों के सहायतार्थ सर्वहितकारी जन कल्याण केंद्र द्वारा साप्ताहिक हाट में भिक्षाटन किया गया. जिसमें संस्था के अलावे स्कूली बच्चे व ग्रामीण शामिल थ़े भिक्षाटन कई दिनों से किया जा रहा है.
संस्था के सचिव गोपाल सिंह भोक्ता ने बताया कि भिक्षाटन में आयी राशि को उत्तराखंड भेजा जायेगा. भिक्षाटन कार्यक्रम में सूरज साहू, रामलाल उरांव, नारायण राम, उचित महतो, अशोक राम, विनोद सिंह, अशोक कुमार समेत कई लोग शामिल थ़े.