फोटो : टंडवा 2 में बैठक में उपस्थित रैयत रैयतों की बैठक गाड़ीलौंग में हुई मुआवजा नहीं मिलने से रैयत नाराज टंडवा. अब तक पूरा मुआवजा नहीं मिलने पर रैयतों ने एनटीपीसी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है़ रविवार को रैयतों की बैठक विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले गाड़ीलौंग में हुई़ बैठक में प्रभावित छह गांव के रैयत व ग्राम विकास सलाहकार समिति के सदस्यों ने भाग लिया़ रैयतों ने एनटीपीसी पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है़ रैयतों ने मांगों को लेकर 16 नवंबर से एनटीपीसी के लेवलिंग का कार्य बंद करा दिया है. निर्णय लिया कि जब तक हमारी सभी मांगंे पूरी नहीं होती, काम बंद रहेगा़ बैठक में एक मांग पत्र तैयार किया गया़ इसे उपायुक्त को सौंपा जायेगा़ ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि 15 दिन के अंदर मांगें पूरी नहीं हुई, तो एनटीपीसी के सभी कार्यों को बंद करा दिया जायेगा़ मौके पर तिलेश्वर साव, कृष्णा साव, रंजीत गुप्ता, महेश महतो, बाबूलाल साव, कुलदीप साव, मनोज राणा, महादेव गुप्ता आदि थे़ अध्यक्षता उमेश पांडेय ने की व संचालन महेंद्र यादव ने किया़ क्या हैं मांगें : छह गांव की अधिग्रहित 2300 एकड़ रैयती व गैरमजरूआ जमीन का मुआवजा पूर्ण रूप से भुगतान करने, छूटे पेड़, कुआं, तालाब व घर का भुगतान करने व चार दिसंबर 2013 को हुई त्रिपक्षीय वार्ता को लागू किये जाने की मांग शामिल है़
BREAKING NEWS
एनटीपीसी के खिलाफ गोलबंद हुए रैयत
फोटो : टंडवा 2 में बैठक में उपस्थित रैयत रैयतों की बैठक गाड़ीलौंग में हुई मुआवजा नहीं मिलने से रैयत नाराज टंडवा. अब तक पूरा मुआवजा नहीं मिलने पर रैयतों ने एनटीपीसी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है़ रविवार को रैयतों की बैठक विस्थापित विकास संघर्ष समिति के बैनर तले गाड़ीलौंग में हुई़ बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement