19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के बेटे को वयस्क होने पर नौकरी देगी सीसीएल

डकरा : दुर्भाग्यवश शुक्रवार को मृत सीसीएलकर्मी भाकू गंझू के बेटे को वयस्क होने पर सीसीएल नौकरी देगा. इससे संबंधित पत्र मृतक की पत्नी कोलिया देवी को सौंपा गया. भाकू गंझू एनके एरिया के केडीएच परियोजना में कन्वेयर ऑपरेटर कैटेगरी फोर में कार्यरत थे. डिपूटेशन में रोहिणी परियोजना में काम कर रहे थे. 14 जून […]

डकरा : दुर्भाग्यवश शुक्रवार को मृत सीसीएलकर्मी भाकू गंझू के बेटे को वयस्क होने पर सीसीएल नौकरी देगा. इससे संबंधित पत्र मृतक की पत्नी कोलिया देवी को सौंपा गया. भाकू गंझू एनके एरिया के केडीएच परियोजना में कन्वेयर ऑपरेटर कैटेगरी फोर में कार्यरत थे. डिपूटेशन में रोहिणी परियोजना में काम कर रहे थे. 14 जून को कार्य के दौरान भाकू गंझू बेहोश हो गये. उन्हें इलाज के लिए डकरा स्थित सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान 4.45 बजे उनकी मृत्यु हो गयी.

मृत्यु के बाद उसके परिजन मजदूर नेताओं के साथ आश्रित को नौकरी के लिए हंगामा करने लगे. शुक्रवार को ही देर रात सीसीएल अधिकारियों ने वार्ता की. मृतक सीसीएलकर्मी के पुत्र दीपक गंझू की उम्र अभी लगभग 17 साल है. निर्णय लिया गया कि आधार कार्ड के अनुसार दीपक का उम्र 18 साल होते ही सीसीएल उसे नौकरी देगा.

इस बीच एक साल तक मोनेटरी कंपन्सेशन के रूप में भाकू गंझू की पत्नी को नियमानुसार प्रतिमाह 26 हजार रुपये दिया जायेगा. प्रबंधन की ओर से उपस्थित प्रबंधन प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि भाकू गंझू का मृत्यु प्रमाण मिलते ही मुआवजा और नौकरी से संबंधित कागजात सीसीएल मुख्यालय भेज दिया जायेगा. वार्ता में केडीएच, डकरा व रोहिणी परियोजना के कार्मिक अधिकारी, बहुरा मुंडा, महेंद्र गंझू, अमृत भोगता, कृष्णा चौहान, गोल्डेन यादव, मोबिन खान, संतोष गंझू, सुभाष गंझू, प्रकाश महतो व मृतक के परिजन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें