19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने रैली निकाल किया जागरूक

हंटरगंज : कन्या मध्य विद्यालय हंटरगंज व उत्क्रमित मध्य विद्यालय केदली के बच्चों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बच्चों ने नावाडीह, हंटरगंज बाजार, खुट्टी केवाल, ब्लॉक कॉलोनी का भ्रमण किया गया. पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगाया. ग्रामीणों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी. साथ ही योग्य […]

हंटरगंज : कन्या मध्य विद्यालय हंटरगंज व उत्क्रमित मध्य विद्यालय केदली के बच्चों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान बच्चों ने नावाडीह, हंटरगंज बाजार, खुट्टी केवाल, ब्लॉक कॉलोनी का भ्रमण किया गया. पहले मतदान फिर जलपान का नारा लगाया. ग्रामीणों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी.

साथ ही योग्य सरकार बनाने में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की. इवीएम व वीवीपैट का उपयोग करते हुए मतदान करने जानकारी दी गयी. बच्चे अपने हाथों में जागरूकता से संबंधित पोस्टर लिए हुए थे. इस अवसर पर सचिव प्रभादेवी, बीएलओ कमलेश पासवान, अजय सिंह, मो रिजवान उल्ला, अजीत कुमार, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार आदि शामिल थे.

कुंदा. चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में शामिल बच्चों नगर का भ्रमण किया. पहली बार मानव श्रृंखला बनाकर स्कूली बच्चे व मतदाताओं ने एक दूसरे के हाथ पकड़ कर करीब एक किमी सड़क के किनारे लंबी कतार में खड़ा होकर शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया.

बच्चों ने मतदान से संबंधित कई नारे लगाये.अभियान का नेतृत्व बीडीओ सह सीओ कृतिबाला लकडा ने की. मौके पर थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, बाल विकास परियोजना, जेएसएलपीएस, महिला पर्यवेक्षिका, सभी मुखिया, रोजगार सेवक सरकार व गैर सरकारी विभाग के कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें